नई दिल्ली (एएनआई)। Lockdown Diaries : शाहरुख खान ने विराट कोहली के इनिशिएटिव आई फाॅर इंडिया के लिए सिंगिंग डेब्यू किया है। ये इनिशिएटिव या सेलेब्स काॅनसर्ट 3 मई को शाम 7:30 बजे कराया गया था। इसमें शाहरुख खान ने लाॅकडाउन थीम पर बेस्ड साॅन्ग गाया, 'सब ठीक हो जाएगा।' इस साॅन्ग में उनके बेटे अबराम भी दिखे थे। वीडियो में दोनों बाप- बेटे की स्ट्राॅन्ग बाॅन्डिंग देखने को मिली। गाने के बोल हैं, 'शोज देख देख कर थक चुका हूं, बेला चाओ बेला चाओ गा गा के पक चुका हूं, आंखे खुली पर दिमाग सो जाएगा, सुन ना यार... सब सही हो जाएगा।'

शाहरुख पूछे पहले अंडा आया या मुर्गी

ये साॅन्ग 2:33 मिनट का है। इस साॅन्ग में शाहरुख खान ने बताया है कि किस तरह वो लाॅकडाउन की बोरियत को तोड़ रहे हैं। शाहरुख आगे गाते हैं, 'जहां की लोग सिक्स पैक एब्स बना रहे हैं वहीं मैं पुशअप तक नहीं कर सकता पर सब ठीक हो जाएगा।' शाहरुख को लाॅकडाउन में अपने फैंस को देखना पसंद कर रहे हैं और उनसे पूछते हैं कि पहले अंडा आया या मुर्गी।

अबराम बोले पापा बस करो अब

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा, 'सब सही हो जाएगा। मैं आई फाॅर इंडिया का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने एक साथी के साथ मिल कर रात भर लिरिक्स और म्युजिक पर काम किया। एडिटिंग के लिए थैंक्यू सुनील। सब कुछ ठीक रहा तभी मैं गा पाया। अब भाई लाॅकडाउन में मुझे गाते हुए भी झेलना पड़ेगा। अबराम ने कहा... पापा बस करो अब, पर सब सही हो जाएगा।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk