लखनऊ (पीटीआई)। Lockdown Diaries : यूपी के चंदौली जिले के पुलिस स्टेशन परिसर में कपल ने लाॅकडाउन के दौरान शादी रचाई। लड़के का नाम अनिल व लड़की का नाम ज्योती है। चंदौली जिले के महुजी गांव के निवासी अनिल और गाजीपुर जिले की ज्योति ने 20 अप्रैल को चंदौली के ढेना पुलिस स्टेशन के परिसर में स्थित शिव मंदिर में शादी की। इस दौरान पुलिस भी वहां मौजूद रही।

दोनों पक्ष के परिवारों से सिर्फ 5- 5 लोग ही मौजूद रहे

ढेना पुलिस स्टेशन के एसएचओ, राजेश कुमार ने पीटीआई को बताया, 'यह शादी सीमित साधनों के साथ लाॅकडाउन में कराई गई। इसमें वर व वधू पक्ष से पांच- पांच लोगों ने हिस्सा लिया। दूल्हे की तरफ से और दुल्हन पक्ष से परिवार के 5 व्यक्ति मौजूद थे। ये शादी 20 अप्रैल को ढेना पुलिस स्टेशन परिसर में स्थित शिव मंदिर में संपन्न हुई।' एसएचओ ने याद किया कि नाव में यात्रा कर रहे कई यात्रियों की जान एक बार खतरे में थी और उन्हें अनिल ने पुलिस के साथ मिल कर बचाया था। ये घटना फरवरी में हुई थी।

20 अप्रैल को ही तय थी शादी

एसएचओ ने बताया, 'ज्योति के साथ अनिल की शादी पहले से ही 20 अप्रैल के लिए तय थी। हालांकि, देशभर में लाॅकडाउन और उसे आगे बढ़ाने की वजह से जोड़ा शादी को लेकर चिंतित हो गया था। उन्होंने फिर हमसे संपर्क किया और एक समाधान मांगा। अनिल को बताया गया कि लॉकडाउन लागू है इसलिए किसी भी शादी की पार्टी में पांच से अधिक व्यक्तियों को भाग लेने की अनुमति नहीं है या किसी विशेष स्थान पर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है।'

National News inextlive from India News Desk