मुंबई (आईएएनएस)। Lockdown Diaries : इस मुश्किल घड़ी में जहां देश का हर इंसान कोरोना महामारी के जल्द से जल्द खात्मे की आस लगाए बैठा है। सरकार ने भी हर जगह लाॅकडाउन की घोषणा कर इसे खत्म करने की मुहीम जारी रखी है। वहीं सेलेब्स भी ऊपरवाले से प्रार्थना में यही मांग रहे हैं। इन सबके बीच एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने ये आश लगाई है कि ये महामारी जल्द ही खत्म हो जाए और अपनी इच्छा जाहिर की है कि वो इसके खत्म होने के बाद क्या करना चाहती हैं।

सोनाक्षी ने इस वजह से कोरोना के खत्म होने की आश जताई

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों कई और सेलेब्स की तरह घर पर क्वाॅरंटीन हैं। उन्होंने कोरोना महामारी के जल्द से जल्द खत्म होने की आशा की है। जहां सरकार इसके खत्म होने का इंतजार इसलिए कर रही है ताकि देश में इसके बढ़ते मामले रोके जा सकें और आम जनता की गाड़ी पटरी पर लौट सके। वहीं सोनाक्षी के लिए कोरोना के खत्म होने की वजह दूसरी है। एक्ट्रेस के मुताबिक कोरोना जल्द से जल्द खत्म हो ताकि वो जा के बीच का आनंद ले सकें और समुद्र में डाइव लगा सकें।

कोरोना खत्म होने के बाद करना चाहती हैं 'सी डाइविंग'

सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और उसमें कैप्शन लिखा, 'सोशल डिस्टेंसिंग करते हुए उन्हें 8 दिन हो चुके हैं। मैं आप सभी 19 मिलियन फाॅलोवर्स को धन्यवाद कहना चाहूंगी। ये वीडियो एक थ्रोबैक है और मैं यही करना चाहूंगी कोरोना के खत्म होने के बाद।' बता दें कि इस वीडियो में सोनाक्षी समुद्र में डाइव करते दिख रही हैं और वो कोरोना के खत्म होने के बाद वही करना चाहती हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk