नई दिल्‍ली/चंडीगढ़/श्रीनगर (पीटीआई)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे लॉकडाउन को एक और सप्ताह के लिए बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि कोविड-19 से निपटने में लॉकडाउन के चलते अब तक जो लाभ हुआ है, उसे अब किसी भी ढील के कारण नहीं गंवाया जा सकता। जीटीबी अस्पताल के दौरे के दौरान, उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 से रिकवरी का बेहतर लेवल दर्ज किया गया है और मामलों की संख्या भी “बहुत तेजी से” कम हो रही है। केजरीवाल ने यह भी कहा, " हम नहीं चाहते कि पिछले कुछ दिनों में हुई कमाई अचानक खत्म हो जाए। इसलिए, लॉकडाउन को एक और सप्ताह के लिए 24 मई की सुबह पांच बजे तक के लिए बढ़ाया जा रहा है।" बता दें कि 19 अप्रैल को लगाए गए लॉकडाउन को चौथी बार 24 मई की सुबह तक के लिए बढ़ा दिया गया है. वर्तमान लॉडाउन 17 मई सुबह पांच बजे खत्‍म होना था।

हरियाणा ने भी बढ़ाया लॉकडाउन

हरियाणा सरकार ने रविवार को राज्य में कोरोना लॉकडाउन को 24 मई तक बढ़ा दिया। इस तरह राज्य में पहले से ही 17 मई तक लगाए गए लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। राज्‍य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए कहा, 'महामारी अलर्ट/सुरक्षित हरियाणा 17 मई से 24 मई तक बढ़ा दिया गया है। अलर्ट (लॉकडाउन) को लागू करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।' पिछले रविवार को मंत्री विज ने लॉकडाउन को 10 मई से बढ़ाकर 17 मई कर दिया था। हरियाणा में वर्तमान दूसरी कोविड -19 लहर को रोकने के लिए, राज्य सरकार ने पहली बार 3 मई को एक सप्ताह के लिए 10 मई तक लॉकडाउन किया था। बता दें कि हरियाणा पिछले कुछ हफ्तों से कोविड-19 संक्रमण के साथ-साथ इससे हुई मौत की घटनाओं में वृद्धि का सामना कर रहा है, हालांकि उन्होंने पिछले कुछ दिनों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

भोपाल में भी 24 मई तक रहेगा लॉकडाउन, जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर अभी थमा नहीं है, जिसे देखते हुए राज्‍य की राजधानी भोपाल में लॉकडाउन फिर से बढ़ा दिया गया है। भोपाल में अब 24 मई तक लॉकडाउन रहेगा। जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी। दूसरी ओर बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले ही कहा था कि प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण की दर पहले से कम हुई है, लेकिन अभी बिल्कुल भी ढिलाई नहीं की जा सकती है।

जम्मू-कश्मीर में सामान्य जनजीवन प्रभावित, प्रशासन ने 24 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

पर्वतीय राज्‍य जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना वायरस के मामलों में खतरनाक वृद्धि के मद्देनजर लगाया गया लॉकडाउन रविवार को 18वें दिन में प्रवेश कर गया, और इसके चलते प्रदेश के अधिकांश इलाकों में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को लॉकडाउन को 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया। अधिकारियों ने कहा कि लोगों के आने-जाने और इकट्ठा होने पर प्रतिबंध रविवार को भी जारी रहा, हालांकि प्रतिबंध ज्‍यादा सख्त नहीं थे। उन्होंने कहा कि बाजार बंद रहे और सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद रहा। हालांकि अधिकारियों के मुताबिक यहां शहर के कुछ इलाकों, घाटी और जम्मू क्षेत्र के अन्य जिला मुख्यालयों में निजी कारें सड़कों पर चलती देखी गईं।

National News inextlive from India News Desk