कानपुर। LockDown 2.0 Guideline: कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ा दी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम संबोधन में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का एलान किया। हालांकि पीएम ने कुछ लोगों, संस्थानों को 20 अप्रैल के बाद राहत देने की बात की है। जिसको लेकर बुधवार को केंद्र सरकार की तरफ से नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। हालांकि इसमें ज्यादातर मामलों में पाबंदी लगाई गई है जबकि कुछ लोगों को छूट दी गई। छूट पाने वालों में शिक्षण संस्थाएं नहीं हैं।

ताजा गाइडलाइन के अनुसार रहेगी बंदी

सरकार की तरफ से जारी लॉकडाउन पार्ट 2 की गाइडलाइन के अंतर्गत तीन मई तक सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद रखा गया है। यानी इस दौरान कोई स्कूल, कॉलेज, रिचर्स, कोचिंग इंस्टीट्यूट नहीं खुलेगा। यह पाबंदी पहले भी लागू थी जब देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया था। मगर अब अगले 19 दिनों तक चलने वाले लॉकडाउन में इन्हें खोलने की सुविधा नहीं दी गई।

डीयू कर रहा ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी

3 मई तक विस्तारित देश भर में लॉकडाउन के साथ, दिल्ली विश्वविद्यालय अब अपने छात्रों को विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए, विश्वविद्यालय ने अपने कंप्यूटर केंद्र (डियूसीसी) को एक मंच के साथ आने के लिए कहा है जिसका उपयोग इन परीक्षाओं के संचालन के लिए किया जा सकता है। आईएएनएस से बात करते हुए, डियूसीसी में एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की। नाम न बताने की शर्त पर अधिकारी ने कहा, 'हमें प्रशासन में शीर्ष अधिकारी से निर्देश प्राप्त हुए हैं और इस पर विकल्प तलाशने की शुरुआत की है। हम देख रहे हैं कि क्या हमें इसके लिए स्मार्टफोन एप्लिकेशन लाने की जरूरत है या वेबसाइट काम कर सकती है।'

एप के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई

लॉकडाउन के बीच पढ़ाई जारी रखने के लिए स्कूल प्रबंधन ने तोड़ निकाल लिया है। एक अप्रैल से अधिकांश सीबीएसई और सीआईएसई बोर्ड द्वारा संचालित स्कूलों में ई-लर्निंग क्लास शुरू हो गई है। तमाम स्कूलों में अपनी वेबसाइट पर कोर्स अपलोड कर दिया है और कई स्कूलों ने एप का प्रयोग कर बच्चों की क्लास घर से ही लेने का फैसला किया है। देशभर के तमाम प्राइवेट स्कूल जूम एप के जरिए ऑनलाइन क्लॉस की सुविधा दे रहे हैं।

(एजेंसी इनपुट सहित)

National News inextlive from India News Desk