लखनऊ (आईएएनएस)कोरोना वायरस को लेकर देश भर इन दिनों लॉकडाउन लागू किया गया है। इसलिए सारे लोग इस वक्त अपने घरों के अंदर बंद हैं लेकिन जानवर खाली सड़कों पर दौड़ का खूब आनंद ले रहे हैं। खाली सड़कों पर चलने वाले जंगली जानवरों के वीडियो व तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। दो दिन पहले, केरल के कोझीकोड के मेप्पायूर शहर में एक जानवर को एक वीडियो क्लिप में खुलेआम घूमते हुए देखा गया था। इसी तरह के एक और वीडियो में देखा गया था किनोएडा सेक्टर 18 में एक नीलगाय मॉल के बाहर स्वतंत्र रूप से घूम रहा है।दिलचस्प बात ये है कि राज्य के इस हिस्से में राजमार्गों पर कई दुर्घटनाएं हुई हैं, लेकिन शहर के इलाकों में 'नीलगाय' का चलना बहुत आम बात नहीं है।

आगरा और मथुरा में बंदर भी परेशान

भारतीय वन अधिकारी, परवीन कस्वां ने भी एक वीडियो शेयर किया और उसके साथ लिखा, 'मनुष्य लॉकडाउन में हैं, इसलिए सड़कें वन्यजीवों के लिए आसानी से सुलभ हो गई हैं। यह एक दुर्लभ दृश्य है।' ओडिशा के एक आईएफएस अधिकारी सुशांत डे ने हरिद्वार के पास सड़क पर चलते हुए सांभर के एक समूह का वीडियो पोस्ट किया था। इसके अलावा आगरा और मथुरा में बंदरों को भी लॉकडाउन में खुला घूमने का आनंद मिल रहा है। एक स्थानीय अधिकारी ने कहा, 'बंदरों ने भोजन की कमी के कारण मनुष्यों पर हमला करना शुरू कर दिया है। सामान्य समय में, पर्यटक और भक्त बंदरों को मिठाई, बिस्कुट और केले खिलाते रहे हैं। हालांकि, सड़कों पर तालाबंदी और लोगों की अनुपस्थिति के दौरान, बंदर भूखे रहने के लिए मजबूर हो गए हैं। वे एक फल और सब्जी बेचने वाली दुकानों पर भी हमला कर रहे हैं।' इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास बंदरों को खिलाने के लिए कोई निर्देश नहीं है। इसके अलावा आवारा कुत्ते भी भोजन के अभाव में, आक्रामक और जंगली हो रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk