LUCKNOW (2 April): Coronavirus Lockdown India Update: कोरोना संक्रमण को थर्ड स्टेज में जाने से रोकने के लिये लागू किया गया लॉकडाउन प्रदेश के कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है. लिहाजा, वे 'माहौल' देखने के लिये सड़कों पर निकल रहे हैं. हालांकि, उनकी यह मटरगश्ती ही उन पर भारी पडऩे लगी है. लॉकडाउन के सख्ती से पालन के सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद प्रदेश भर में एक्टिव हुई पुलिस ने अब तक 1.66 लाख से अधिक वाहनों का चालान कर 3.43 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है. इतना ही नहीं, 13 हजार से ज्यादा वाहन चालक घरों को पैदल वापस लौटे यानि उनके वाहन सीज कर दिये गए. इसके अलावा पैदल मजमा लगाकर तफरीह लेने वाले 6594 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत एफआईआर भी दर्ज की गई है.

Lockdown violation: सड़क पर जारी 'Operation Corona End'

देश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों पर प्रभावी रोक लगाने और इसे थर्ड स्टेज में एंटर होने से पहले ही रोकने के लिये पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 अप्रैल से पूरे देश को लॉक डाउन करने का आदेश दिया था. जिसके बाद प्रदेश में पहले से घोषित लॉक डाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया. हालांकि, जनहित में लागू इस लॉकडाउन को प्रदेश के विभिन्न जिलों में लोगों ने हल्के में लिया और नियमों को दरकिनार कर सड़क पर आवाजाही शुरू कर दी. पूरे प्रदेश से इस तरह के इनपुट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया था. सीएम के आदेश पर यूपी पुलिस ने सड़कों पर ऑपरेशन 'कोरोना एंड' शुरू कर दिया.

जरूरी काम से जा रहे वाहनों को छोड़ा

लॉकडाउन को सफल बनाने के लिये पुलिस ने प्रदेश भर में 5261 जगह बैरियर व नाका लगाए. इस दौरान 8 लाख 16 हजार से ज्यादा वाहनों की चेकिंग की गई. इस चेकिंग के दौरान जो वाहन चालक इमरजेंसी ड्यूटी या आवश्यक कार्यों जैसे मेडिकल इमरजेंसी, दवा, दूध या राशन लेने जाते मिले उन्हें तो पुलिस ने छोड़ दिया लेकिन, इनमें से 1 लाख 66 हजार 122 वाहन चालक ऐसे मिले, जो बेवजह सड़कों पर फर्राटा भर रहे थे. लिहाजा, इन वाहन चालकों का चालान कर इनसे कुल मिलाकर 3 करोड़ 43 लाख 45 हजार 743 रुपये जुर्माना वसूला गया. इतना ही नहीं, इतना ही नहीं, 13 हजार 122 वाहनों को सीज कर दिया गया.

मोहल्लों में मजमा लगाने वालों पर FIR

लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों के मोहल्लों में मजमा लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 6 हजार 594 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई. इसके अलावा मुनाफाखोरी करने वाले 58 दुकानदारों पर भी एसेंसियल कमोडिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा चुकी है.

लखनऊ में की गई कार्रवाई

32827 वाहनों की हुई चेकिंग

10600 वाहनों का किया गया चालान

1.60 लाख रुपये वसूला गया जुर्माना

472 वाहन किये गए सीज

378 लोगों के खिलाफ लॉक डाउन उल्लंघन की एफआईआर दर्ज

उत्‍तर प्रदेश में कार्रवाई

8.16 लाख वाहनों की हुई चेकिंग

1.66 लाख वाहनों का किया गया चालान

3.43 करोड़ रुपये वसूला गया जुर्माना

5261 बैरियर व नाके लगाए गए हैं प्रदेश भर में

6594 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत दर्ज कराई गई एफआईआर

58 मुनाफाखोर दुकानदारों के खिलाफ भी दर्ज कराई गई एफआईआर

pankaj.awasthi@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk