नई दिल्ली (आईएएनएस)। देशभर में Lockdown के एक महीना पहले भारतीय सरकार ने कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए लाॅकडाउन घोषित किया था। इस एक महीने में याहू इंडिया के सर्च रिजल्ट में टाॅप पर क्या रहा, चलिए जानते हैं। कोरोना वायरस से संबंधित सर्च रिजल्ट्स में 427 प्रतिशत का उछाल आया है। कोरोना वायरस से रिलेटेड इन की वर्ल्ड्स को सबसे ज्यादा सर्च किया गया। कोविड 19 अपडेट्स, सिमटम्स ऑफ कोविड 19, कोविड 19 ट्रीटमेंट, कोविड 19 डेथ टोल और लाइव कोविड 19 ट्रैकर।

लाॅकडाउन से पहले और बाद में सबसे ज्यादा क्या सर्च हुआ

लोगों ने इसके अलावा लाॅकडाउन इन इंडिया की वर्ड भी खूब सर्च किया। साथ ही वैक्सीन फाॅर कोरोना वायरस, सोशल डिस्टेंसिंग और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन फाॅर कोरोना वायरस। प्री लाॅकडाउन फेस में एक्टर प्रियंका चोपड़ा को फीमेल सेलिब्रिटीज में सबसे ज्यादा सर्च किया गया था। सर्च रिजल्ट में कैटरीना और दीपिका पादुकोण प्रियंका से पीछे रह गईं। लेकिन करीना कपूर के कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद ये सर्च रिजल्ट बदल गए। कनिका ने सभी सुपर स्टार्स को पीछे छोड़ दिया।

रामायण ने ली सबकी जगह

लाॅकडाउन के बाद अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसे सुपर स्टार्स सर्च की लिस्ट में टाॅप पर रहे। लाॅकडाउन में याहू सर्च की रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिसमें बताया गया है कि कितने समय तक भारत के लोगों ने लाॅकडाउन के पहले और बाद में किसे सर्च किया है। कोरोना वायरस के पहले दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट, दिल्ली वायलेंस और जेएनयू वायरलेंस खूब सर्च किया गया है। वहीं ग्लोबल शटडाउन के बाद लोगों ने ऑनलाइन प्रोडक्टिविटी टूल्स व्हाइल वर्किंग फ्राम होम भी सर्च किया। वहीं इंटरटेनमेंट के क्षेत्र में बिग बॉस, ड्राइव, तानाजी, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज को पीछे छोड़ रामायण ने इन सब की जगह ले ली है। बता दें कि रामायण का रीपीट टेलिकास्ट खत्म होने के बाद इस वक्त दूरदर्शन पर उत्तर रामायण का रिपीट टेलिकास्ट चल रहा है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk