नई दिल्ली (एएनआई)। ट्विटर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अकाउंट 12 नवंबर को कुछ देर के लिए लाॅक कर दिया था। उसने यह फैसला अनजाने में हुई एक एरर की वजह से लिया था। हालांकि इस दाैरान अमित शाह की प्रोफाइल फोटो नहीं दिखने से उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। बहुत से लोगों ने तो उसके स्क्रीनशॉट शेयर करने शुरू कर दिए और ट्विटर के इस एक्शन पर सोशल मीडिया पर सवाल उठाने लगे थे। ऐसे में कुछ समय बाद ट्विटर ने इस फैसला रद करते हुए उनका अकाउंट अनलाॅक कर दिया था और फोटो भी फिर से लगा दी। इसके बाद से अब उनके अकाउंट में उनकी डीपी भी दिख रही है और वह प्राॅपर ट्वीट भी कर रहे हैं।


पाॅलिसीज के तहत लाॅक किया गया था अकाउंट
वहीं इस संबंध में माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर के एक प्रवक्ता ने कहा, एक एरर कारण, हमने इस खाते को अपनी ग्लोबल कॉपीराइट पाॅलिसीज के तहत अस्थायी रूप से बंद कर दिया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ट्विटर अकाउंट के डीपी पर क्लिक करने पर तस्वीर नहीं दिख रही थी। प्रोफाइल फोटो की जगह एक ब्लैंक पेज आ रहा था, जिसमें एक मैसेज लिखा था कि कॉपीराइट मामले के तहत प्रोफाइल फोटो को हटाया गया था।

National News inextlive from India News Desk