नई दिल्ली (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने कहा कि टिड्डियों के चलते अभी तक किसी फसल को नुकसान नहीं हुआ है। लोकस्ट कंट्रोल ऑफिस (एलसीओ) ने शुक्रवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश में 15 स्थानों पर नियंत्रण अभियान चलाया। टिड्डियों को कंट्रोल करने के लिए जिन जिलों में ऑपरेशन चलाया गयाख् उसमें जयपुर, दौसा, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, चित्तौडग़ढ़, श्री गंगानगर (राजस्थान) और निवारी और शिवपुरी (मध्य प्रदेश) शामिल है। इसके अलावा, मध्य प्रदेश कृषि विभाग ने भी सतना में 5 स्थानों पर नियंत्रण अभियान चलाया।

कहां-कहां चल रहा अभियान

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बालाघाट, निवाड़ी, रायसेन और शिवपुरी जिलों में 28 मई को 53,997 हेक्टेयर में से कुल 377 स्थानों को कवर किया गया है। टिड्डियों को कंट्रोल करने का अभियान 11 अप्रैल से शुरू हूआ, जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश के 24, महाराष्ट्र के तीन, गुजरात और उत्तर प्रदेश के दो-दो और पंजाब का एक जिला शामिल है। कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण सचिव, संजय अग्रवाल शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रमुख सचिव, कृषि के साथ एक बैठक आयोजित की गई। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टिड्डी हमले की नवीनतम स्थिति और नियंत्रण के बारे में सूचित किया गया था और सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों को टिड्डियों के संबंध में एक सलाह जारी की गई थी।

केमिकल का किया जा रहा इस्तेमाल

बुधवार को केंद्रीय गृह सचिव द्वारा सभी के मुख्य सचिवों को पत्र जारी किया गया था। राज्यों / संघ शासित प्रदेशों ने टिड्डी नियंत्रण कार्यों में लगे कॢमयों के लिए अंतर-राज्य आंदोलन सुविधा को सुव्यवस्थित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। एमएचए ने कीट नियंत्रण के लिए संयंत्र सुरक्षा रसायनों के छिड़काव के लिए स्प्रे उपकरण के साथ वाहनों / ट्रैक्टरों को किराए पर लेना, पानी के टैंकरों को काम पर रखना शामिल है। वर्ष के लिए खर्च एसडीआरएफ आवंटन का 25 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए।

National News inextlive from India News Desk