लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें :-

1. लोढ़ा कमेटी ने आईपीएल और बीसीसीआई की गवर्निंग काउंसिल को अलग करने का सुझाव दिया है।

2. रेलवे, सेना और यूनिवर्सिटी को एसोशिएट मेंबर तक रखने की सिफारिश, मतदान प्रक्रिया से बाहर रखने का सुझाव।

3. बीसीसीआई में प्रशासन और प्रबंधन को अलग करने की सिफारिश की गयी है।

4. आईपीएल की कार्यकारी परिषद को सीमित स्वायत्ता देने की सिफारिश। चीफ गवर्निंग बॉडी को गवर्निंग काउंसिल के नाम से जाना जाएगा जिसमें 9 सदस्य होंगे।

5. खिलाड़ियों के लिए प्लेयर्स एसोसिएशन और उनके संविधान बनाने की सिफारिश।

6. पूर्व गृह सचिव जी के पिल्लई के नेतृत्व में एक स्टीयरिंग समिति बनाने की सिफारिश की गयी है जिसमें पूर्व क्रिके टर मोहिंदर अमरनाथ ,अनिल कुंबले और डायना एजी शामिल होंगे।

7. क्रिकेट में सट्टेबाजी को कानूनी बनाने की सिफारिश की गयी है।

8. टेस्ट क्रिकेटर ही चयनकर्ता बनें।

9. एक राज्य में एक क्रिकेट संघ हो।

10. आरटीआई के दायरे में हो बीसीसीआई।

क्यों बनाई गई लोढ़ा कमेटी

आर एम लोढ़ा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने उनके कई सुझावों पर तत्काल अमल किया।सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता में क्रिकेट में भ्रष्टाचार की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी। 14 जुलाई 2015 लोढ़ा कमेटी ने क्रिकेट नियमों में हेराफेरी और भ्रष्टाचार के मामलों में जुडे़ लोगों के कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की थी।

इन पर गिरी गाज

लोढ़ा कमेटी ने चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल खेलने पर दो साल के लिए रोक लगा दी थी। इसके अलावा सट्टेबाजी में दोषी ठहराते हुए गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। एन श्रीनिवासन के मामले में यह मामला जोर शोर से उठा था, क्योंकि कदाचार के दोषी ठहराए गए चेन्नई सुपरकिंग्स के अधिकारी मय्यप्पन आईसीसी अध्यक्ष श्रीनिवासन के दामाद थे।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk