नई दिल्ली (एएनआई)। Lohri 2021: देश में आज लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बुधवार को देश वासियों को को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा कि लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, भोगली बिहू, उत्तरायण और पौष पर्व के अवसर पर साथी नागरिकों को शुभकामनाएं। ये त्यौहार हमारे समाज में प्रेम, स्नेह और सद्भाव के बंधन को मजबूत करते हैं और देश में समृद्धि और खुशी बढ़ाते हैं।


पीएम मोदी ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी देश के नागरिकों को इस अवसर पर बधाई दी। सभी को लोहड़ी और भोगी शुभकामनाएं! ये त्यौहार अपनी रंगीनियत के लिए जाने जाते हैं और प्रकृति की अच्छी फसल और भरपूरता के प्रतीक हैं। पवित्र अलाव सभी के लिए खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाते हैं। पीएम मोदी कहा कि सभी को भोगी नमस्कार। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह विशेष दिन सभी के जीवन को खुशियों और अच्छे स्वास्थ्य से भर दे।


लोक गीत समारोह का एक प्रमुख हिस्सा
बता दें कि लोहड़ी उत्तर भारत का फसल त्योहार है। अग्नि प्रज्वलन और लोक गीत समारोह का एक प्रमुख हिस्सा हैं और अलाव के चारों ओर एक पूजा परिक्रमा की जाती है, उसके बाद प्रसाद का वितरण किया जाता है। इस त्योहार को लेकर यह भी कहा जाता है कि लोहड़ी मौसम का आखिरी ठंडा दिन होता है और उसके बाद, दिन बड़े और गर्म हो जाते हैं। इसके अलावा यह वसंत के मौसम का स्वागत करना शुरू कर देता है।

National News inextlive from India News Desk