क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ: रांची संसदीय सीट के लिए नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को 21 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा. रांची डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने बताया कि 08 -रांची संसदीय सीट से कुल 35 कैंडीडेट्स ने नॉमिनेशन किया है. कुल 61 सेट ऑफ नॉमिनेशन पेपर फ ाइल किए गए.

नेशनल पार्टी के तीन लोगों ने किया नामांकन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय ने बताया कि कुल 35 कैंडीडेट्स में तीन राष्ट्रीय राजनीतिक दल के अभ्यर्थी हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी के संजय सेठ, इंडियन नेशनल कांग्रेस के सुबोधकांत सहाय और बीएसपी के विद्याधर प्रसाद शामिल हैं. डीसी ने बताया कि बाकी अभ्यर्थी निर्दलीय और गैर मान्यता प्राप्त राजनीतक दल से हैं.

आब्जर्वर भी रहे मौजूद

रांची लोकसभा संसदीय सीट के जनरल आब्जर्वर हरजिंदर सिंह ने नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन नॉमिनेशन प्रक्रिया को देखा. बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख से एक दिन पहले वो रांची पहुंचे और आखिरी दिन नामांकन की प्रक्रिया को देखा. आने वाले दिनों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ मिलकर रांची संसदीय सीट पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. साथ ही उम्मीदवार फ ाइनल होने के बाद संबंधित राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जाएगी.

इन्होंने किया नॉमिनेशन

कैंडीडेट पार्टी

अरशद अयूब निर्दलीय

जयप्रकाश प्रसाद निर्दलीय

सतीश सिंह निर्दलीय

राजेश कुमार निर्दलीय

सिद्धेश्वर सिंह सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया

रामजीत महतो प्राउटिस्ट सर्व समाज

धनेश्वर टोप्पो निर्दलीय

सुबोधकांत सहाय आईएनसी

परमेश्वर महतो झारखंड पार्टी

रंजीत महतो पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया

जितेन्द्र ठाकुर निर्दलीय

रामटहल चैधरी निर्दलीय

विद्याधर प्रसाद बीएसपी

संजय सेठ भाजपा

राजू महतो निर्दलीय

आलोक कुमार राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी

अनुप कुमार सिन्हा निर्दलीय

राजेश महतो निर्दलीय

विकास चंद्र शर्मा सीपीआई एमएल रेड स्टार

अंजनी पांडे आदिवासी किसान मजदूर पार्टी

डॉ चाइना मिंज विकसित भारत निर्माण पार्टी

राजेश थापा निर्दलीय

अमर कुमार महतो रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया

कामेश्वर प्रसाद साव निर्दलीय

अमित साहू भारतीय माइनॉरिटी सुरक्षा महासंघ

मोख्तार अहमद निर्दलीय

योगेश्वर मररदीन राष्ट्रीय समानता दल

हरिन्द्रनाथ सिंह अखिल भारत हिन्दू महासभा

नंदकिशोर यादव निर्दलीय

ऐनुल अंसारी निर्दलीय

संजय कुमार पांडे टीएमसी

अमरेन्द्र कुमार झारखंड जनक्रांति मोर्चा

करमचन्द्र भगत निर्दलीय

सुनीता मुण्डा अंबेडकर राइट पार्टी

जूही परवीन जनता कांग्रेस