छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: जुगसलाई के सेंट जॉन स्कूल में दोपहर बाद पोलिंग एजेंट की पिटाई के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. देखते ही देखते पुलिस की मौजूदगी में झारखंड मुक्ति मोर्चा व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इसी बीच झामुमो के कार्यकर्ताओं ने पथराव करना शुरू कर दिया. इसमें पुलिस का एक जवान घायल हो गया. स्थिति तनावपूर्ण होता देख पुलिस ने भी लाठी चार्ज कर दिया. हालांकि इस बूथ पर सुबह से ही तनाव नजर आ रहा था. जो दोपहर बाद बढ़ता चला गया. दो बजे करीब भाजपा के पोलिंग एजेंट की पिटाई झामुमो के पोलिंग एजेंटों ने कर दी. इसकी जानकारी भाजपा के लीपू शर्मा और कई लोग पहुंचे. लीपू के साथ भी झामुमो समर्थकों ने धक्का-मुक्की कर दी. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. एक दूसरे पर पथराव करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त अमित कुमार व एसएसपी अनूप बिरथरे पहुंचे. पुलिस ने लाठी चार्ज किया, जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.

तुरंत झामुमो के प्रत्याशी चंपई सोरेन घटनास्थल पर पहुंच अपने समर्थकों को समझाने का प्रयास किया. हिदायत खान और पार्टी समर्थको ने चंपई को बताया कि भाजपा वाले झामुमो समर्थकों मतदान नहीं करने दे रहे हैं. उन्होंने विरोधियों पर ईवीएम गायब करने का आरोप लगाया. चंपई सोरेन ने मतदान बूथ का निरीक्षण कर थोड़ी देर बाद वापस लौट गए. जब पुलिस भीड़ को हटाने लगी तो लोगों ने पथराव कर दिया. इसमें एक रैफ जवान का सिर फट गया. घर की छतों से लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. जवाब में पुलिस ने अश्रु गैस के गोले छोड़े.