JAMSHEDPUR: पुलिस से बदसलूकी व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में वांछित बाबूलाल सोरेन को धालभूमगढ़ के चिरूगोड़ा में गिरफ्तार कर लिया गया है. वे महागठबंधन से झामुमो प्रत्याशी चंपई सोरेन के पुत्र सह झामुमो के केंद्रीय महासचिव भी हैं. बताया जाता है कि बाबूलाल सोरेन को धालभूमगढ़ के चिरूगोड़ा के पास एक होटल से विगत रात्रि गिरफ्तार कर जादूगोड़ा थाना ले जाया गया.

भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश

जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह जब उनकी गिरफ्तारी की जानकारी मिली तो झामुमो कार्यकर्ता आक्रोश से भर उठे. उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उधर, पुलिस ने इस मामले में आगे की औपचारिकता पूरी की और रविवार को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद आरोपित बाबूलाल सोरेन को जेल भेज दिया गया. बाबूलाल सोरेन के खिलाफ 18 अप्रैल को जादूगोड़ा में वाहन चे¨कग के दौरान दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी के साथ धक्का-मुक्की करने तथा सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में भादवि की धारा 186, 188, 353 तथा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में पुलिस को उनकी पूरे जोर-शोर से तलाश थी.