- 6 मई को लोकसभा की वोटिंग

- 19.58 लाख से अधिक वोटर

- 9.07 लाख से अधिक वोटर 18 से 35 आयु के

-लखनऊ लोकसभा सीट पर युवा वोटर्स की संख्या 47 परसेंट से ज्यादा

-बीते एक साल में 18 साल की उम्र पूरी करने पर जोड़े गए 21358 युवा वोटर

pankaj.awasthi@inext.co.in
LUCKNOW :
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. लखनऊ लोकसभा सीट पर तमाम राजनीतिक दल और उनके संभावित उम्मीदवार चुनावी समर में ताल ठोंकने को तैयार हैं. उल्लेखनीय है कि इस बार इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला युवा करेंगे. यानी इस बार लखनऊ लोकसभा सीट की इबारत यंगिस्तान लिखेगा. वजह भी साफ है. आजादी के बाद से अब तक सर्वाधिक तादाद में युवा वोटर्स इस बार वोट करेंगे. चुनाव आयोग के आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि बीते 10 साल में 2.32 लाख युवा वोटर्स अपना नाम लिस्ट में जुड़वा चुके हैं. वहीं, बीते एक साल में 18 साल की उम्र पूरी करने वाले 21358 वोटर्स ने अपना नाम दर्ज कराया है और वे आगामी लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट की चोट करेंगे. इन वोटर्स की इतनी भारी तादाद को देखकर अब राजनीतिक दल व उम्मीदवार भी युवाओं को लुभाने के लिये उनसे रिलेटेड नीतियां व योजनाएं पेश करने की रणनीति बना रहे हैं.

47 परसेंट से ज्यादा युवा करेंगे वोट
राजधानी में युवा वर्ग सबसे बड़ा वोटर वर्ग है जो इस बार उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगा. आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि इस वक्त राजधानी में 18 से 35 आयुवर्ग के 9.07 लाख से अधिक वोटर हैं. उल्लेखनीय है कि आगामी 6 मई को होने वाले लखनऊ लोकसभा सीट के लिये चुनाव में 19.58 लाख से अधिक वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

कहां कितने जुड़े फ‌र्स्ट टाइम वोटर

लखनऊ पश्चिम 5968

लखनऊ उत्तर 4248

लखनऊ पूर्व 3963

लखनऊ मध्य 3963

लखनऊ कैंट 3216

कहां कितने युवा वोटर्स

विधानसभा मेल फीमेल टोटल

लखनऊ पश्चिम 98420 89047 1,87,467

लखनऊ उत्तर 93,665 89,992 1,83,657

लखनऊ पूर्व 91,093 98,686 1,89,779

लखनऊ मध्य 84,902 88,364 1,73,266

लखनऊ कैंट 88,160 84,704 1,72,864

लखनऊ सीट पर कुल वोटर

मेल 10,54,133

फीमेल 9,04,628

टोटल 19,22,250

फैक्ट फाइल

कुल पोलिंग स्टेशन 393

कुल पोलिंग बूथ 1826

हाईलाइटर

जो लोग अब भी अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल करवाने से चूक गए हैं वे नामांकन तिथि तक चुनाव आयोग की वेबसाइट https://www.nvsp.in पर ऑनलाइन फॉर्म-6 भरकर वोटर बन सकते हैं.

फ‌र्स्ट टाइम वोटर्स को जोड़ने के लिये विशेष अभियान चलाया गया था, नतीजतन, लखनऊ लोकसभा सीट पर कुल 21358 नव युवा वोटर्स जोड़े गए हैं.

अभय किशोर

सहायक निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ