-पोलिंग बूथों पर भीषण गर्मी में घड़े के ठंडे पानी से मिलेगी राहत

-भोजन के साथ बूथों पर मतदान कर्मियों के रहेगा खास इंतजाम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: पोलिंग बूथों पर मतदान कर्मियों को भी भीषण गर्मी में थोड़ी राहत देने की तैयारी भी प्रशासन की तरफ से की जा रही है. भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए पोलिंग बूथ पर ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की जाएगी. जिससे गर्मी में मतदान कर्मियों को राहत मिल सके और वह मतदान का सकुशल सम्पन्न करा सके.

पोलिंग बूथों पर रखे जाएंगे घड़े

लोक सभा चुनाव में राजनैतिक पार्टियों की सरगर्मी के साथ ही मौसम का मिजाज भी गर्म हो रहा है. पिछले कई दिनों से टेम्प्रेचर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. ऐसे में ठंडा पानी ही लोगों को राहत दिलाने की क्षमता रखता है. इसी को ध्यान में देखते हुए पोलिंग बूथों पर मतदान कर्मचारियों के लिए विशेष रूप से ठंडे पानी की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए पोलिंग बूथों पर घड़े रखे जाएगे. जिससे मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर तैनात कर्मचारियों को थोड़ी राहत मिल सके. इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि गर्मी को देखते हुए पीने के ठंडे पानी की व्यवस्था की जा रही है. गौरतलब है कि इस बार पोलिंग बूथों पर परिषदीय विद्यालयों के रसोइया को भी तैनात किया जा रहा है. इससे मतदान के लिए आने वाले कर्मचारियों को नाश्ता और भोजन के लिए किसी भी आश्रित नहीं होना पड़ेगा. पोलिंग बूथों पर भोजन व नाश्ता की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से पहले ही निर्देश जारी कर दिए गए है. जिससे तैयारियों में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो सके.