कंट्रोल रूम से लाइव

-पुलिस कंट्रोल रूम से लेकर अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर भी खूब पहुंची झूठी सूचना

-हर सूचना पर को गंभीरता से लेते हुए इधर से उधर भागते रहे अधिकारी

mukesh.chaturvedi@inext.co.in
PRAYAGRAJ: बाजार से लेकर बूथ तक फोर्स तैनात होने के बावजूद अफवाहों का बाजार गर्म रहा. लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन कई जगह बूथ से फर्जी बातें खूब वायरल की गई. मतदान की सुरक्षा और गंभीरता को देखते हुए अधिकारी इन अफवाहों से परेशान रहे. खबर मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे तो वहां स्थितियां सामान्य मिल रही थीं. अब यह कहना संभव नहीं है कि लोगों की शिकायतें सत्य थीं या अफसरों की बात सच है.

मारपीट की फेक सूचना रही अधिक
हैलो सर, शहर पश्चिमी आरडी मेमोरियल स्कूल के बूथ पर मारपीट हो रही है. पुलिस वाले कुछ नहीं कर रहे. अधिकारी पहुंचे तो पता चला कि ऐसी कोई बात नहीं थी. थोड़ी देर बार फिर कंट्रोल रूम में मतदान को लेकर फाफामऊ में मारपीट सूचना पहुंची. खबर मिलते ही अधिकारी पहुंचे तो मालूम चला कि कॉल वहां भी स्थिति सामान्य ही है. इस तरह की शिकायतों से अधिकारी दिन भर एक बूथ से दूसरे बूथ नाचते रहे. कुछ अधिकारियों की मानें तो मतदान के दिन इस तरह की अफवाहों से सभी खासे परेशान रहे.