कानपुर। लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए के उम्मीदवारों की लिस्ट के लिए हो रहा इंतजार आज फाइनली खत्म हो गया है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज एनडीए के उम्मीदवारों की लिस्ट करते हुए भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बीजेपी के पटना साहिब से मैदान में उतरेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक लोक जनशक्ति पार्टी के चंदन कुमार नवादा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं लोजपा के चिराग पासवान जमुई सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे।
लोकसभा चुनाव 2019 : रविशंकर प्रसाद पटना साहिब से लड़ेंगे चुनाव,बिहार एनडीए के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

भाजपा के 17 उम्मीदवारों की सूची

बेतिया-संजय जायसवाल
मोतिहारी-राधामोहन सिंह
शिवहर-भाजपा की रमा देवी
मुजफ्फरपुर-अजय निषाद
उजियारपुर-नित्यानंद राय
दरभंगा-गोपालजी ठाकुर
मधुबनी-अशोक यादव
अररिया-प्रदीप सिंह
बेगूसराय-गिरिराज सिंह
पटना साहिब-रविशंकर प्रसाद
पाटलिपुत्र-रामकृपाल यादव
छपरा-राजीव प्रताप रूडी
महाराजगंज-जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
आरा-राजकुमार सिंह
बक्सर-अश्विनी चौबे
सासाराम-छेदी पासवान
औरंगाबाद-सुशील कुमार सिंह

जदयू के 17 उम्मीदवारों की सूची
जहानाबाद- चंदेश्वर चंद्रवंशी
काराकाट-महाबली सिंह
किशनगंज-महमूद अशरफ
गया-विजय मांझी
मुंगेर-ललन सिंह
भागलपुर-अजय मंडल
झंझारपुर-आर पी मंडल
सुपौल-दिलेश्वर कामत
कटिहार-दुलालचंद गोस्वामी
सीतामढ़ी-डॉक्टर वरूण
गोपालगंज-डॉक्टर आलोक सुमन
मधेपुरा- दिनेश चंद्र यादव
बाल्मीकिनगर-बैजनाथ
पूर्णिया-संतोष कुशवाहा
बांका-गिरधारी यादव
नालंदा-कौश्लेंद्र कुमार

लोजपा के 6 उम्मीदवारों की सूची
जमुई-चिराग पासवान
नवादा-चंदन कुमार
हाजीपुर-पशुपति कुमार
समस्तीपुर-रामचंद्र पासवान
वैशाली-वीणा सिंह
खगड़िया के उम्मीदवार का नहीं हुआ ऐलान

बिहार महागठबंधन ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी
हाल ही में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में बिहार एनडीए में लोकसभा चुनाव की सीटों का बटवारा हुआ था। इसमें तय हुआ था कि भाजपा और जद (यू) 17- 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) छह सीटों पर उम्मीदवारों को उतारेगी। वहीं अभी कल बिहार महागठबंधन ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। आरजेडी के नेता मनोज झा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने महागठबंधन की सीटों के बंटवारे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आरजेडी 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं कांग्रेस को 9 सीटें दी गई हैं। हम 3, आरएलएसपी 5, वीआईपी 3 और आरजेडी कोटे से सीपीआई (माले) 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

लोकसभा चुनाव 2019 : कांग्रेस ने जारी की 35 उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट, बदली गई राज बब्बर की सीट

लोकसभा चुनाव 2019 : राजनाथ को उनके गढ़ में घेरने की विपक्ष की कसरत