prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: वोटिंग से पहले पोलिंग बूथ की लोकेशन पता करना है तो चिंता की बात नही है. गूगल मैप पर इसे आसानी से सर्च किया जा सकता है. बस आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपना एपिक नंबर डालना होगा. मतलब वोटर कार्ड पर मौजूद नंबर के जरिए बूथ की लोकेशन को पता किया जा सकता है. इस सुविधा की जानकारी होने पर खासकर नए वोटर्स को अधिक सहूलियत मिलेगी.

आसान होगा बूथ सर्च करना

- अपने मोबाइल पर ही इस सुविधा का लाभ लिया जा सकेगा.

- चुनाव आयोग की वेबसाइट ईसीआईडाटजीओवीडाटइन पर लॉगइन करें

- वोटर लिस्ट आप्शन पर क्लिक करने के बाद अन्य डिटेल्स भरनी होगी.

- सेकंड टैब में एपिक नंबर की डिटेल फिल करें

- डिटेल्स सबमिट करने के बाद गूगल मैप पर बूथ की लोकेशन सर्च हो जाएगी.

- एपिक नंबर नही भी है तो अन्य डिटेल भरने से भी इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है.

ई फ्रेंडली होने से कई फायदे
अधिकारियों का कहना है कि चुनाव आयोग की ओर से इस बार ऑनलाइन कई सुविधाएं दी गई हैं. लोग इंटरनेट फ्रेंडली हो जाएंगे तो उनको दिक्कतों का सामना कम करना होगा. यंगस्टर्स तो इसका लाभ ले रहे हैं. लेकिन अधेड़ उम्र के पुरुष और महिलाएं अभी सर्च करने में पीछे हैं. आयोग की ओर से वेबसाइट पर तमाम नए ऐप लांच किए गए हैं. इनका लाभ मोबाइल पर डाउनलोड करके भी लिया जा सकता है.

नए मतदाता या ऐसे लोग जिनका बूथ चेंज हो गया है. कुल मिलाकर जिसको अपना बूथ नही पता वह ऐप का लाभ ले सकता है. ऑनलाइन कई ऐप हैं जो पब्लिक के लिए लाभकारी साबित हो सकती हैं.
- केके बाजपेई, एडीओ