lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: बसपा अध्यक्ष मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने उन्हें प्रधानमंत्री बनाया था, अब उसी जनता ने पीएम पद से हटाने का मन बना लिया है। रविवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि मोदी प्रदेश में घूम-घूम कर कह रहे हैं कि उप्र ने ही उन्हें देश का पीएम बनाया है।यह शत-प्रतिशत सही है लेकिन, उन्होंने उप्र की 22 करोड़ जनता से वादाखिलाफी व विश्वासघात क्यों किया? यूपी अगर उन्हें प्रधानमंत्री बना सकता है तो हटा भी सकता है। इसकी पूरी तैयारी लोकसभा चुनाव में दिखाई पड़ती है।

अंतिम चरण की 13 सीटों पर नामांकन आज से, पीएम मोदी की संसदीय सीट भी शामिल

लोकसभा चुनाव 2019 : पंधारी को फूलपुर, राजेंद्र को इलाहाबाद से टिकट

मायावती काफी बदली-बदली दिख रही

बता दें कि इन लोकसभा चुनाव में मायावती काफी बदली-बदली दिख रही हैं। हाल ही में उन्होंने इसका उदाहरण भी पेश किया। दशकों से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता को समाप्त करते हुए, सपा नेता मुलायम सिंह यादव और बसपा प्रमुख मायावती ने एक चुनावी रैली में एक साथ मंच साझा किया। बसपा प्रमुख ने मैनपुरी में मंच साझा करने के बाद कहा कि मुलायम सिंह 'पिछड़ों' के असली नेता हैं और पीएम मोदी 'फर्जी' नेता हैं। बसपा नेता क्रिश्चियन कॉलेज के मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पहुंची, जो समाजवादी पार्टी के समर्थकों का गढ़ भी माना जाता है।