- सपा की स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट में मुलायम नजरअंदाज
- बाद में बदली सूची, मुलायम और किरनमय नंदा को मिली जगह
- कई बार अपने बयानों से अखिलेश को असहज कर चुके हैं मुलायम

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: यूं तो मुलायम सिंह यादव के नाम के बिना समाजवादी पार्टी के अस्तित्व की कल्पना भी नहीं की जा सकती पर रविवार को कुछ ऐसा हुआ जिसने सपा के साथ सूबे की राजनीति में भूचाल ला दिया। सपा की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट में मुलायम सिंह यादव को नाम नहीं होने से उनके समर्थकों की गहरी नाराजगी के बाद आनन-फानन में शाम को दोबारा लिस्ट जारी की गयी जिसमें मुलायम सिंह यादव का नाम पहले स्थान पर दिया गया। साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा को भी स्टार प्रचारक घोषित किया गया।

कई बार किया असहज
सियासी पहलू से देखें तो मुलायम का नाम स्टार प्रचारकों में शामिल न करने की वजह बीते कुछ दिनों में उनके द्वारा दिए गये तमाम बयान है। विधानसभा चुनाव के दौरान ही मुलायम ने अखिलेश समेत पार्टी के तमाम नेताओं को लेकर ऐसे बयान दिए जिससे उनकी नाराजगी का साफ पता चलने लगा। उन्होंने यहां तक बोल दिया कि उनसे पूछे बगैर गठबंधन किया गया और सपा ने बिना लड़े ही आधी सीटें गवां दी। वहीं हाल ही में उन्होंने संसद में पीएम मोदी को दोबारा पीएम बनते देखने की अपनी इच्छा भी जताई जिससे सपा को असहज स्थिति का सामना करना पड़ गया। वहीं गठबंधन का अहम हिस्सा होने की वजह से सपा को मुलायम के इन बयानों पर सफाई भी देनी पड़ी। बावजूद इसके, मुलायम को मैनपुरी से लड़ाने का ऐलान किया गया और यह भी तय हुआ कि बसपा सुप्रीमो मायावती उनके लिए चुनाव प्रचार करने मैनपुरी भी जा सकती हैं।

पहले चरण के स्टार प्रचारक

मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, किरनमय नंदा, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, आजम खां, जया बच्चन, डिंपल यादव, राजेंद्र चौधरी, रामगोविंद चौधरी, अहमद हसन, जावेद अली खां, विशंभर प्रसाद निषाद, नरेश उत्तम, तेज प्रताप यादव, सुरेंद्र नागर, नरेश उत्तम, मौलाना यासीन अली उस्मानी, मनोज पारस, महबूब अली, शाहिद मंजूर, कमाल अख्तर, सरफराज खान, संजय गर्ग, किरनपाल कश्यप, परवेज अली, संजय लाठर, जितेंद्र यादव, राकेश यादव, आशु मलिक, उमर अली खां, रमेश प्रजापति, गुलाम मोहम्मद, जगपाल दास गुर्जर, रुद्रसेन, अशोक चौधरी, सुबोध नागर, डॉ। सुधीर पंवार और आकिल मुतर्जा को स्टार प्रचारक बनाया गया है।

दूसरे चरण के स्टार प्रचारक
मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, किरनमय नंदा, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, आजम खां, डिंपल यादव,  रामगोविंद चौधरी, अहमद हसन, जावेद अली खां, विशंभर प्रसाद निषाद, नरेश उत्तम, तेज प्रताप यादव,  अब्दुल्ला आजम खां, दयाराम प्रजापति, मौलाना यासीन अली उस्मानी, राजपाल कश्यप, ओमवती यादव, जसवंत सिंह यादव, हाफिज उस्मान, यशपाल सिंह, रामसकल गुर्जर, देवेंद्र अग्रवाल, रणजीत सुमन, मानपाल सिंह वर्मा, अशोक यादव, इसहाक अज्जू, राकेश पाल, सर्वेश अंबेडकर, रमेश चंद्र बघेल, प्रदीप चौधरी, हरीशचंद्र प्रजापति, विवेक गुप्ता, रामनारायण काके, तेजवीर सिंह, सचिन चतुर्वेदी, भाजुद्दीन, मनोज यादव, सुशील यादव, रोहतास कुमार यादव व श्याम सिंह।

मुलायम की नाराजगी दरकिनार कर सपा बसपा ने बांटी सीटें, जानें कहां से कौन लड़ेगा लोकसभा चुनाव

शिवपाल की जनाक्रोश रैली में उमड़ी भीड़, बाेलते समय मुलायम भूल गए भाई की पार्टी का नाम