lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण की 14 सीटों के लिए अब तक 103 नामांकन हुए हैं। सोमवार को ही 59 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे। इस चरण के नामांकन 18 अपै्रल तक होंगे। 22 को नाम वापसी के बाद छह मई को वोट डाले जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि पांचवे चरण में 14 सीटों के लिए 103 नामांकन हुए हैं।

डंप हो रहे दो हजार के नोट, कहीं चुनाव में तो खपाने की नहीं है होड़

राजनाथ के नामांकन व रोडशो के मद्देनजर बदला रहेगा यातायात

सबसे ज्यादा नामांकन लखनऊ में

सीतापुर से नौ, मोहनलालगंज से 12, लखनऊ से 17, रायबरेली से आठ, अमेठी से 10, बांदा से छह, फतेहपुर से नौ, कौशांबी से तीन, बाराबंकी से चार, फैजाबाद से 10, बहराइच से एक, कैसरगंज से दो व गोण्डा से छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में डट चुके हैं। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। पांचवें चरण में 2.47 करोड़ मतदाता अपने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें 16126 पोलिंग सेंटर व 28072 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।