नई दिल्‍ली (एजेंसियां)। Lok Sabha Security Breach Update: बुधवार को संसद भवन के भीतर और बाहर दोनों जगह हड़कम्‍प मच गया। दरअसल लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक सदन में सांसदों के बीच कूद पड़े। बता दें कि दोनों युवक दर्शक दीर्घा से नीचे कूदे थे। उस वक्‍त सदन में मौजूद सांसदों के मुताबिक, दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस बॉक्‍स था। सीटों पर चढ़कर भागने की कोशिश कर रहे दोनों युवकों को सांसदों और संसद कर्मियों ने घेरकर पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया। इस घटना के होते ही लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। बाद में फिर से लोकसभा की कार्यवाही शुरु की गई।

View this post on Instagram

A post shared by inextlive (@inextlive)

संसद हमले की बरसी पर अज्ञात लोगों ने किया प्रदर्शन
दूसरी घटना लगभग उसी वक्‍स संसद के बाहर हुई। जिसमें 2 अज्ञात लोगों ने पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाले डिब्बे लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन शुरु कर दिया। ये दोनों लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। आसपास मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने महिला और पुरुष को हिरासत में लिया गया। बाद में पुलिस ने जानकारी दी कि नीलम (42) और अमोल शिंदे (25) को परिवहन भवन के सामने से हिरासत में लिया गया और आगे की जांच जारी है। घटना के बाद संसद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि शून्यकाल के दौरान हुई घटना की गहन जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस को भी जरूरी निर्देश दिए गए हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह सिर्फ धुआं था और धुएं के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

View this post on Instagram

A post shared by inextlive (@inextlive)

लोकसभा में घुसने वाले दोनों युवकों की पिटाई का वीडियो आया सामने
लोकसभा में सांसदों के बीच कूदकर हड़कम्‍प मचाने वाले युवकों का नया वीडियो सामने आया है। जिसमें तमाम सांसदों ने मिलकर एक युवक को पकड़ा हुआ है। इसके बाद सांसदों ने लात घूसों से उसे जमकर पीटा भी। वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है।

National News inextlive from India News Desk