- इलाहाबाद व लखनऊ में आयोजित हुई परीक्षा

- 35,967 अभ्यर्थियों में सिर्फ 7095 अभ्यर्थी ही पहुंचे

ALLAHABAD: लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा सामान्य चयन व विशेष चयन 2013 का आयोजन किया गया। रविवार से शुरू हुई परीक्षा 13 अप्रैल तक संचालित की जाएगी। आयोग की ओर से परीक्षा के सफल आयोजन के लिए इलाहाबाद के साथ ही लखनऊ में भी सेंटर बनाए गए थे। परीक्षा के लिए कुल 35,967 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। रविवार को आयोजित परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों ने सिविल अभियंत्रण, यांत्रिक अभियंत्रण, विद्युत अभियंत्रण एवं कृषि अभियंत्रण के पदों के लिए आवेदन किया था।

28,872 ने छोड़ दी परीक्षा

रविवार को सम्मिलित राज्य अभियंत्रण के विभिन्न पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा के दौरान 28,872 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जबकि उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 7095 रही। लोक सेवा आयोग के सचिव सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा को देखते हुए इलाहाबाद में चार व लखनऊ में 72 सेंटर्स बनाए गए है। रविवार को प्रथम सत्र में सामान्य हिन्दी एवं द्वितीय सत्र में सामान्य अध्ययन विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया।