क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ:रांची संसदीय क्षेत्र में छह मई को मतदान किया जाना है. इसे लेकर विधानसभावार मतदाता पर्ची मतदाताओं को बांटी जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे शुक्रवार सुबह मतदाताओं के घर पहुंचे और उन्हें मतदाता पर्ची दिए. उन्होंने हरमू क्षेत्र में मतदाता पर्ची वितरित करते हुए लोगों से 6 मई को मतदान करने की अपील की. उन्होंने मतदाताओं से जिम्मेदार नागरिक बनते हुए देशहित में वोट करने की अपील की और कहा कि कोई भी मतदाता छूटे ना. पहली बार ऐसा मौका है जब डीसी खुद मतदाता पर्ची लेकर घर-घर पहुंचे हैं.

बड़े अधिकारी को देख मतदाता खुश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के अलावा उपविकास आयुक्त दिव्यांशु झा एवं सदर अनुमण्डल पदाधिकारी गरिमा सिंह ने भी मतदाताओं को मतदाता पर्ची बांटा. अपने घर पर जिला प्रशासन के अधिकारियों को देखकर लोग आश्चर्यचकित भी हुए और खुश भी. उपविकास आयुक्त ने निजाम नगर के कई इलाकों में लोगों से छह मई को मतदान करने की अपील की. जबकि एसडीओ गरिमा सिंह ने डोरंडा के पारस टोली में मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची कर मतदान की अपील की.