- बिशप जानसन स्कूल में चल रहे पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारी प्रशिक्षण कैंप का औचक निरीक्षण भी किया

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण से गायब रहना महंगा पड़ सकता है. डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने कहा कि जो लेाग प्रशिक्षण में अनुपस्थित हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. उन्होंने मंगलवार को बिशप जानसन स्कूल में चल रहे पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारी प्रशिक्षण कैंप का औचक निरीक्षण भी किया.

प्रत्येक पहलू की दी गई जानकारी
प्रशिक्षण में कुल 88 पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए गए. इसके अलावा आठ मास्टर ट्रेनर भी कैंप में नही पहुंचे थे. इसके पहले सूची व मतदान परीक्षण सहित मतदान स्थल पर की जाने वाली कार्रवाई आदि के बारे में बताया गया. साथ ही समस्याओं और उनके निराकरण को लेकर ईवीएम खराबी, चैलेंज वोट, मतदान स्थल पर प्रवेश, मॉक पोल, सीलिंग आफ ईवीएम और स्ट्रीप सिलिंग आदि के बारे में भी बताया गया. इस दौरान एडीएम वित्त व प्रशिक्षण प्रभारी एमके सिंह सहित सुनील कुमार सचिन कुमार गौतम, निरंजन वर्मा, छेदी सिंह, प्रेम प्रकाश, हंसराज, नीरज कुमार, सतीश चंद्र त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे.