patna@inext.co.in

PATNA : चुनाव आयोग ने लोकसभा का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की खर्च की सीमा 70 लाख रुपए तय कर दी है. इसके अलावा उसने हर चीज के रेट भी तय कर रखे हैं. इन्ही सीमा के अंदर उन्हें रुपए खर्च करने हैं. दरअसल चुनाव आयोग इस बार उम्मीदवारों के खर्च को लेकर बहुत ही बारीकी से नजर रख रहा है. इस कारण हर सामान के खर्च पर आयोग की नजर है.

देनी होगी खर्च की जानकारी

सिंगल रूम 900. डबल रूम 1000 से 2500.प्रत्याशियों को सोशल मीडिया पर होने वाले खर्च का विवरण तथा ढोल-नगाड़े का खर्च भी हिसाब में देना होगा. उन्हें अपनी और परिवार की पांच साल की आय और संपत्ति का विवरण भी देना होगा आयोग ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के लिए खर्च सीमा 70 लाख रुपए तय की है. रजिस्टर पर रोज खर्च विवरण लिखना होगा.

 

कुर्सी से लेकर जनरेटर तक तय है रेट

ग्रामीण ऑफिस का मासिक किराया 5000 पंडाल (कुर्सी समेत)

कुर्सी स्टील 30 रुपए

मंच 1200 रुपए प्रतिदिन

जेनरेटर 300 रुपए प्रतिदिन

माइक सेट 275 रुपए प्रतिदिन

स्पीकर 120 रुपए प्रतिदिन

मेज 5.50 रुपए प्रतिदन

दरी 30 रुपए प्रतिदिन

डोम 40 रुपए

स्टील सीढ़ी 105 रुपए

गेंदा माला 25 रुपए प्रति नग

महामाला 6000 रुपए

गुलाब बुके 400 रुपए प्रति नग