-सीमांचल की पांच सीटों तारिक अनवर, उदय सिंह और पुतुल कुमारी की प्रतिष्ठा दांव पर

patna@inext.co.in

PATNA : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को पांच सीटों पर मतदान होना है. इससे पहले मंगलवार की शाम पूर्व बिहार और सीमांचल की पांच सीटों पर चुनाव प्रचार थम जाएगा. चुनाव आयोग की मतदान को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव को लेकर मुकम्मल इंतजाम सुनिश्चित कर लिए गए हैं. बुधवार को मतदान कर्मी बूथों की ओर कूच करेंगे. हेलीकॉप्टर और एयर एंबुलेंस की तैनाती की गई है. उधर, प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं के बीच बुधवार को घर-घर जाकर समर्थन की अपील करेंगे. पांचों सीटों में कहीं सीधा तो कहीं त्रिकोणीय मुकाबला है. इस चरण में 85 लाख 52 हजार मतदाता, 68 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें किशनगंज से 14, कटिहार से नौ, पूर्णिया से 16, भागलपुर से नौ और बांका से 20 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. भागलपुर, किशनगंज सीट पर एक भी महिला उम्मीदवार नहीं है. 18 को 8644 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी.

दलों ने प्रचार में झोंकी ताकत

पांच सीटों में महागठबंधन की ओर से दो पर राजद और तीन सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि एनडीए की तरफ से सभी सीटों पर जदयू प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव प्रचार में सभी पार्टियों ने ताकत झोंक दी है. एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी जबकि यूपीए की ओर से विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता और सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा, हम पार्टी के प्रमुख जीतनराम मांझी और रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा सहित अन्य नेताओं की मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी सभा होनी है.