-भाकपा ने उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा की

patna@inext.co.in

BEGUSARAI/PATNA : आखिरकार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को कैंडिडेट बनाया है. रविवार को पटना के जनशक्ति भवन स्थित पार्टी दफ्तर में भाकपा के राष्ट्रीय सचिव के. नारायणा ने यह घोषणा की. कन्हैया कुमार उपस्थित थे. कन्हैया का मुकाबला भाजपा के 'फायर ब्रांड' नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से होगा. कन्हैया ने कहा कि बेगूसराय में गिरिराज सिंह को हराएंगे. हालांकि कन्हैया चुनाव में महागठबंधन द्वारा उन्हें और भाकपा को खारिज किए जाने से जुड़े सवाल पर बचते भी रहे. भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, केन्द्रीय कमेटी के सदस्य रमेन्द्र कुमार और पूर्व एमएलसी उषा सहनी आदि प्रेस कॉफ्रेंस में मौजूद रहे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल की बैठक में रविवार को बेगूसराय के अलावा खगडि़या, मधुबनी और मोतिहारी सीट पर भी चुनाव लड़ने की सहमति जताई गई. राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा कि उजियारपुर में माकपा और आरा में भाकपा माले के उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला लिया गया है. वामपंथी दल राज्य में और जिन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे वहां भी पार्टी पूरा समर्थन देगी. हमारी अपील है-'वोट दो, वोट दिलाओ और नोट भी दो.'