मेरठ-हापुड़ जनपद की 5 विधानसभा क्षेत्रों के वोटर्स होंगे प्रक्रिया में शामिल

प्रथम चरण में चुनाव की घोषणा के बाद राजनैतिक दलों में खुशी की लहर

meerut@inext.co.in

MEERUT : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के 18,72,144 वोटर्स मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. प्रथम चरण में 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव में मेरठ के अलावा वेस्ट यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर मेरठ जनपद की 4 विधानसभाओं के अलावा हापुड़ जनपद की हापुड़ विधानसभा के वोटर्स हिस्सा लेंगे. प्रथम चरण में चुनाव की आयोग की घोषणा के बाद मेरठ में राजनैतिक दलों में खुशी की लहर है.


जनपद में 4 लोकसभा के वोटर्स

मेरठ जनपद के 7 विधानसभा क्षेत्रों को लोकसभा की 4 सीटों में बांटा गया है. सर्वाधिक 4 विधानसभा किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण ये मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के परिसीमन में हैं जबकि सिवालखास विधानसभा क्षेत्र बागपत लोकसभा सीट के परिसीमन में है. इसी तरह सरधना विधानसभा मुजफ्फनगर लोकसभा क्षेत्र और हस्तिनापुर को बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में शामिल किया गया है. इस तरह मेरठ की 4 और हापुड़ के 1 विधानसभा क्षेत्र के वोटर्स मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर सांसद का चुनाव करेंगे.


एक नजर में..

7-विधानसभा क्षेत्र मेरठ में

4-लोकसभा क्षेत्र जनपद में

2739-पोलिंग बूथ जनपद में

1198-पोलिंग स्टेशन जनपद में

1381779-पुरुष मतदाता

1136430-महिला मतदाता

192-थर्ड जेंडर

25,18,401-मतदाता मेरठ में

822-जेंडर रेशियो

65.29-ईपी रेशियो

 

मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र

विधानसभा पोलिंग बूथ पोलिंग स्टेशन पुरुष मतदाता महिला मतदाता थर्ड जेंडर कुल जेंडर रेशियो ईपी रेशियो

किठौर 392 183 193216 157412 23 350651 815 62.19

मेरठ कैंट 429 145 223072 189641 52 412765 850 74.02

मेरठ 336 133 166267 137713 22 304002 828 70.90

मेरठ दक्षिण 468 166 246577 202978 21 449576 823 67.80

हापुड़ 381 140 192353 162781 16 355150 848 65.29

कुल 1976 767 1021485 850525 134 1872144