अनफिट वाहनों को लेकर सख्त हुआ परिवहन विभाग

meerut@inext.co.in

MEERUT : 11 अप्रैल को चुनाव ड्यूटी में अपनी गाड़ी भेजने से आनाकानी करने वाले गाड़ी मालिकों पर अब परिवहन विभाग सख्त कार्रवाई करने का मन बना रहा है. परिवहन विभाग ने अपनी सूची के अनुसार गाड़ी मालिकों को गाडि़यां भेजने का आदेश जारी कर दिया है जो अपनी गाडि़यों में कमी बता रहे हैं. ताकि आरटीओ के अधिकारी गाडि़यों का मुआयना कर सत्यापन कर सकें.

 

2500 से 3000 वाहनों को एकत्र करने का दावा


यहां एकत्र होंगे वाहन

विक्टोरिया पार्क, पुलिस लाइन और स्पो‌र्ट्स स्टेडियम

 

वाहनों को ड्यूटी के अनुसार जरुरत पड़ने पर भेजा जाएगा

 

इन वाहनों का आरटीओ अधिकारियों द्वारा किया जाएगा निरीक्षण

 

7 अप्रैल को विक्टोरिया पार्क से सभी वाहनों का अलॉट की जाएगी चुनाव ड्यूटी

 

7 अप्रैल से पहले निर्धारित जगह पर होगी वाहनों की जांच

 

जांच में वाहन अनफिट मिला तो उसको बदला जाएगा

 

कई वाहन मालिक हैं जिनका कहना है कि उनके वाहन चुनाव ड्यूटी के लिए फिट नही है या संचालन नहीं हो सकता. ऐसे में उनको अपने वाहन की जांच के लिए बुलाया जा रहा है. यदि वाहन फिट नही होगा तो दूसरा वाहन ड्यूटी पर लगाया जाएगा.

- दिनेश शर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन