2014 में कम मतदान वाले बूथों को किया जा रहा चिन्हित

 

varanasi@inext.co.in

VARANASI : जिला निर्वाचन आयोग ने जिले में पिछले चुनाव में सबसे कम मतदान वाले बूथों पर इस बार वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की कवायद शुरू की है. जिले की आठों विधानसभा में उन 10-10 बूथों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां पर 2014 में सबसे कम मतदान हुआ था. विकास भवन में मंगलवार को स्वीड के नोडल अधिकारी सीडीओ गौरांग राठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीडीओ ने बताया कि चिन्हित बूथों का अध्ययन होगा, जानने की कोशिश की जाएगी कि इन बूथों पर क्यों मतदान कम हुआ. जल्द ही रणनीति बनाई जाएगी कि इस बार आम चुनाव में वोटिंग प्रतिशत में कैसे वृद्धि हो. बूथों के अध्ययन में अन्य विभाग के कर्मचारियों से भी फीडबैक लिया जाएगा.

युवाओं पर भी नजर
स्वीप की आइकन अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा ने बताया कि एनजीओ से मदद ली जाएगी. पहली बार मतदान करने वाले युवाओं पर भी हम लोगों की नजर है. उनको विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जाएगा कि वह शत प्रतिशत मतदान करें. इसके लिए क्रिकेट और फुटबॉल मैचों के साथ रन फॉर वोट का भी आयोजन किया जाएगा.