- कटिंग मेमोरियल कॉलेज में भाजपा की विजय संकल्प सभा कल

varanasi@inext.co.in

VARANASI : केंद्र की सत्ता हासिल करने के लिए शुरू हो चुकी चुनावी रण में इस बार भी वाराणसी केंद्र में रहेगी. काशी में प्रियंका गांधी की दस्तक से कांग्रेस ने इसकी शुरुआत कर दी है. अब बारी भाजपा की है. कांग्रेस को जवाब देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ 26 को वाराणसी आ रहे हैं. वह पहले काशी विश्वनाथ का दर्शन इसके बाद कटिंग मेमोरियल में होने वाली विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे.

विजय संकल्प सभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी से चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा के बाद राजनीतिक जोर आजमाइश शुरू हो गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में नरेंद्र मोदी के चुनाव-प्रचार को धार देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वाराणसी आ रहे हैं. काशी आगमन पर योगी पहले बाबा दरबार जाएंगे. काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन और आशीर्वाद लेने के बाद विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. इस संबंध में रविवार को भाजपा ने कई जगहों पर बैठक की और पदाधिकारियों को रैली की जिम्मेदारी सौंपी. काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन वाराणसी में, चंदौली और मछली शहर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पांडेय 26 मार्च को विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे.