lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रदेश में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। अमरोहा लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए गजरौला में होने वाली चुनावी रैली को पीएम सुबह 11.30 बजे संबोधित करेगें। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र की रैली को संबोधित करेंगे। बताते चलें कि अमरोहा से भाजपा से तंवर सिंह कंवर और सहारनपुर से राघव लखनपाल प्रत्याशी हैं। पीएम मोदी दोनों प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट देने की अपील करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के अलावा पश्चिमी उप्र के प्रमुख भाजपा नेता मौजूद रहेंगे। भाजपा ने दोनों रैलियों को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। उल्लेखनीय है कि सहारनपुर में पहले चरण में 11 अप्रैल को जबकि अमरोहा में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना है।  

भाजपा को समर्थन का एलान किया
उपचुनाव में सपा के टिकट पर जीतने वाले प्रवीण निषाद गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए। दिल्ली में प्रवीण भाजपा में शामिल हुए तो उनके पिता और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने भाजपा को समर्थन का एलान किया। संजय निषाद ने 29 मार्च को सपा-बसपा गठबंधन से नाता तोड़ा था। तभी से भाजपा से गठजोड़ की खिचड़ी पक रही थी। संकेत मिल रहे हैं कि प्रवीण गोरखपुर से भाजपा उम्मीदवार बन सकते हैं।

दिल्ली में दिलाई सदस्यता

दरअसल, योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में सपा ने प्रवीण निषाद को उम्मीदवार बनाया और बसपा समेत तमाम विपक्ष ने समर्थन दिया था। गुरुवार को दिल्ली में यूपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने प्रवीण निषाद को भाजपा की सदस्यता दिलाई। निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने भी भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की। ध्यान रहे कि डॉ. संजय निषाद ने 29 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल से मुलाकात की थी। संजय निषाद ने तब पत्रकारों से कहा कि अखिलेश यादव ने हमें सम्मान नहीं दिया। हमारा बैनर-पोस्टर में कहीं नाम नहीं दिया। हमें मिटाने की साजिश हो रही है।

बसपा व कांग्रेस के दो बड़े चेहरे भाजपा में शामिल, सपा नेता भी आए बीजेपी के पाले में

डीडी व आकाशवाणी पर कर सकेंगे प्रचार, लाटरी से बीजेपी को 15 तो कांग्रेस को मिले 17 मिनट

 

National News inextlive from India News Desk