भारतीय जनता पार्टी

यह राष्ट्रीय पार्टी एनडीए का सबसे बड़ा घटक दल है. 2009 के लोकसभा चुनाव में इस पार्टी के 116 सदस्य मेंबर ऑफ पार्लियामेंट बने थे. कांग्रेस के बाद यह देश की दूसरी सबसे बड़ी नेशनल पार्टी है. राजनाथ सिंह इसके मौजूदा अध्यक्ष हैं.  

शिवसेना

महाराष्ट्र बेस्ड यह पार्टी एनडीए की सबसे पुराने सदस्यों में से एक है. इसका गठन 1966 में बाल ठाकरे ने किया गया था. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर बीजेपी और शिवसेना संयुक्त रूप से चुनाव लड़ती हैं. अभी संसद में इस पार्टी के 11 सांसद हैं.  

स्वाभिमानी पक्ष

यह भी महाराष्ट्र बेस्ड एक रीजनल पार्टी है. किसानों के जाने माने लीडर शरद जोशी से अलगाव के बाद इसका गठन राजू शेट्टी ने किया था. 2009 के लोकसभा चुनाव में संसद में इस रीजनल पार्टी से महज़ एक ही सांसद पार्लियामेंट में जगह बना पाया था. यह पार्टी इसी ईयर जनवरी में एनडीए में शामिल हुई.

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(अठावले)

इस पार्टी के चीफ़ रामदास अठावले हैं. महाराष्ट्र में उनका अच्छा खासा इम्पैक्ट है. प्रकाश अम्बेडकर के अलावा इस पार्टी के बाकी सदस्यों ने एनडीए की सदस्यता ग्रहण की हुई है. इस पार्टी ने अक्टूबर 2011 में एनडीए का दामन थामा था.

राष्ट्रीय समाज पक्ष

महादेव जानकार के गाइडेंस में 2003 में इस पार्टी का गठन हुआ था. यह पार्टी भी हाल ही में जनवरी में एनडीए के साथ हो चली थी. इस पार्टी के चीफ इसी आम चुनाव में एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ मैदान में उतरे थे.

देशिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके)

इस पार्टी के चीफ है जाने माने तमिल एक्शन हीरो विजयकांत. इस पार्टी ने बीते मार्च में ही एनडीए का दामन थामा है. तमिलनाडु विधानसभा में इस पार्टी के 26 एमएलए हैं.

पट्टाली मक्कल काची

यह तमिलनाडु की क्षेत्रीय पार्टी है. मार्च 2014 में एनडीए के साथ आने वाली यह पार्टी उससे पहले तक यूपीए का पार्ट थी. प्रेजेंटली लोकसभा में इस पार्टी का एक भी सांसद नहीं है. इस पार्टी का सिम्बल मैंगो है.

मारूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके)

यह पार्टी 2008 तक एनडीए का हिस्सा थी. उसके बाद इसने यूपीए का दामन थामा . हाल ही में यह फिर से एनडीए में शामिल हो गई है. इस वक्त इस पार्टी से एक सांसद पार्लियामेंट का हिस्सा है.

कोंगूनाडू मक्कल देसिया काची

इस पार्टी के चीफ चेन्नई के सुपर रिच बिल्डर ई आर एसवरन हैं. नरेंद्र मोदी की बिजनेस स्ट्रेटजीज़ और गवर्नेंस से खुश होकर उन्होंने एनडीए का घटक दल बनना पसंद किया.

इन्धिया जननायग काची

तमिलनाडु बेस्ड इस पार्टी के चीफ टी आर पचमिठू हैं. फरवरी 2014 में इस पार्टी ने एनडीए का दामन थाम लिया था. एसआरएम यूनिवर्सिटी के खोजक के तौर पर फेमस पचमिठू का मानना है कि एनडीए देश को युनाइटेड रख सकती है.

आल इंडिया एनआर कांग्रेस

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी इस पार्टी के मुखिया हैं. 7 फरवरी 2011 को इस पार्टी का फार्मेशन हुआ. इसका हेड ऑफिस पुडुचेरी में है.

तेलुगुदेशम पार्टी

आंध्र प्रदेश की इस रीजनल पार्टी से मौजूदा लोकसभा में कुल 6 सांसद हैं. इस पार्टी के मुखिया एन चंद्रबाबु नायडू हैं. आंध्र प्रदेश स्टेट असेंबली में वह लीडर ऑफ अपोजीशन भी हैं. यह पार्टी 1982 में गठित हुई. इसने हाल ही में अप्रैल में एनडीए ज्वाइन किया है.

लोक जनशक्ति पार्टी

बिहार की यह रीजनल पार्टी दलित वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है. इसके मुखिया रामविलास पासवान है. पासवान का मानना है कि एनडीए में शामिल होकर ही बिहार का डेवलपमेंट पॉसिबल है.

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी

जनता दल यूनाइटेड के फॉर्मर मेंबर रह चुके उपेन्द्र कुशवाहा इस पार्टी के चीफ हैं. इसे माइनॉरिटीज और बैकवर्ड क्लास के लोगों का अच्छा खासा समर्थन हासिल है. नीतीश कुमार को बिहार का चीफ मिनिस्टर बनाने में कुशवाहा का अहम योगदान था्. इसने भी फरवरी 2014 में एनडीए का दामन साधा.

केरल कांग्रेस (नेशनलिस्ट)

इस पार्टी का फार्मेशन केरल की रीजनल पार्टी केरल कांग्रेस से अलग होने के बाद हुआ. इस पार्टी के मुखिया नॉबेल मैथ्यू कोट्टायम से एनडीए समर्थित उम्मीदवार हैं.

रेवल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी(बोल्शेविक)

यह केरल की रीजनल पार्टी है. यह पार्टी मार्च 2014 में एनडीए का हिस्सा बनी. इस पार्टी के मुखिया बेबी जॉन थे. ए वी थामरक्षण केरल की अलप्पुझा लोकसभा सीट से बीजेपी समर्थित कैंडिडेट हैं.

शिरोमणि अकाली दल

यह पार्टी लंबे समय से एनडीए का हिस्सा है. 1920 में सिख कल्चर को बचाने के उद्देश्य से इसकी स्थापना की गई थी. पंजाब में बीजेपी और अकाली दल की संयुक्त सरकार पिछले दो टर्म से है.

हरियाणा जनहित कांग्रेस

इस पार्टी को 2007 में हरियाणा के पूर्व चीफ मिनिस्टर भजनलाल ने शुरू किया था. मौजूदा समय में इस पार्टी के हेड उनके बेटे कुलदीप बिश्नोई हैं.

अपना दल

यह उत्तर प्रदेश की रीजनल पार्टी है. इसे डॉ सोनालाल पटेल ने स्थापित किया था. इस पार्टी की बैकवर्ड कास्ट के लोगों में अच्छी पैठ है. इसने भी मार्च 2014 में एनडीए का दामन थामा.

नेशनल पीपल्स पार्टी(इंडिया)

एनसीपी से निष्कासित किए जाने के बाद पूर्व लोकसभा स्पीकर पूर्नो आईटोक ने इसे लांच किया. यह मेघालय की क्षेत्रीय पार्टी है.

नागा पीपल्स फ्रंट

यह पार्टी 2003 से एनडीए का हिस्सा है. तीन बार नागालैंड के चीफ मिनिटर रह चुके नेफ्यू रियो इस बार नागालैंड से एनडीए के उम्मीदवार हैं.

युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट

यह मिजोरम की रीजनल पार्टी है. मीजो नेशनल फेमाइन फ्रंट से निकलने वाली इस पार्टी के चीफ पू लालडेंगा हैं. असम राज्य के मीजो क्षेत्र की समस्याओं से निजात दिलाने के उद्देश्य से इस पार्टी की शुरूआत 1959 में हुई.

मणिपुर पीपल्स पार्टी

यह पार्टी इंडियन नेशनल कांग्रेस से ही निकली है. 1968 में इसका फार्मेशन हुआ. यह मणिपुर की रीजनल पार्टी है. हाल ही में यह एनडीए में शामिल हुई है.

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा

सुभाष घिशिंग से अलगाव के बाद बिमल गुरूंग ने इस पार्टी का गठन किया. 2009 लोकसभा इलेक्शन में इस पार्टी ने दार्जिलिंग से बीजेपी के जसवंत सिंह का सपोर्ट किया था. यह पार्टी इस बार फिर से दार्जिलिंग से बीजेपी कैंडिडेट एस एस अहलूवालिया को सपोर्ट कर रही है.

महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी

गोवा से 1961 में पुर्तगालियों के शासन खत्म होने के बाद बनने वाली यह सबसे पहली पार्टी थी. यह गोवा की रीजनल पार्टी है.

जन सेना पार्टी

एनडीए में शामिल होने वाली यह लेटेस्ट पार्टी है. फेमस तेलगु एक्टर और डायरेक्टर पवन कल्याण इस पार्टी के चीफ हैं. संयोग से वह चिरंजीवी के छोटे भाई हैं जो कि कांग्रेस को समर्थन देने के बाद पछतावा कर रहे हैं.

नीधी काची

यह तमिलनाडु की रीजनल पार्टी है. इस पार्टी के चीफ ए सी शनमुघम हैं. वह मुदालियर कम्यूनिटी को रिप्रेजेंट करते हैं.

National News inextlive from India News Desk