-जिला प्रशासन व चुनाव आयोग के अधिकारी करेंगे निगरानी

patna@inext.co.in

PATNA: चुनाव के दौरान सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था तो चौकस रहेगी ही, साथ ही बूथ से पल-पल की खबर हेल्पलाइन को दी जाएगी. इसके लिए बकायदा हिन्दी भवन में हेल्पलाइन डेस्क बनाया गया है. हेल्पलाइन के माध्यम से जिला प्रशासन और चुनाव आयोग के अधिकारी निगरानी करेंगे.

देनी होगी एक्शन की रिपोर्ट

सभी मतदान कर्मी, मजिस्ट्रेट, जोनल अधिकारी समेत अन्य बूथ कर्मियों की सूची उपलब्ध करा दी गई है. जो सभी बूथों से कनेक्टेड रहेंगे. चुनाव के पहले ही सभी नंबरों की जांच भी पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है. इस बार चुनाव आयोग की ओर से दिए गए फॉर्मेट में एक्शन टेकेन रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट में हर बूथ पर हो रही घटनाओं पर जिला प्रशासन ने क्या कार्रवाई की है इसकी सूचना देनी होगी.

संवेदनशील बूथों पर नजर

जिला प्रशासन के साथ-साथ हेल्पलाइन के पदाधिकारियों को भी संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. मसौढ़ी के 382 और पालीगंज में 310 बूथ बनाए गए हैं जिनमें अधिकांश बूथ संवेदनशील है. जैसे ही किसी बूथ पर कोई असमाजिक गतिविधि की सूचना मिलेगी अधिकारी तुरंत उस पर कार्रवाई करेंगे और चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजेंगे.