-पिछले चुनाव की अपेक्षा पटना साहिब में 1.9 फीसदी कम तो पाटलिपुत्र में 0.88 फीसदी अधिक हुई वोटिंग

patna@inext.co.in

PATNA: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में रविवार को पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर चुनाव संपन्न हो गया. पाटलिपुत्र में 57.26 परसेंट तो पटना साहिब में 43.56 परसेंट लोगों ने मतदान किया. पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा पटना साहिब में 1.82 परसेंट कम वोटिंग हुई जबकि पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में 0.88 परसेंट अधिक वोटिंग हुई है. रविवार को पटना के बूथों पर सूरज की तपिश भी मतदाताओं के हौसले को डिगा नहीं सकी. मतदान का पारा भी मौसम के तापमान के साथ ही बढ़ता रहा.

ऐसे बढ़ा मतदान का पारा

सुबह से दोपहर तक मतदान केंद्रों पर महिला और पुरुष मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं. सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के बाद 9 बजे तक मतदान की गति धीमी रही. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में 4.60 फीसदी तो पाटलिपुत्र में 4.85 फीसदी मतदान हुआ था. दोपहर 1 से 3 बजे के बीच कड़ी धूप में कुछ वोटर ही बूथ पर पहुंचे, जिसके चलते पटना साहिब में 7.27 परसेंट तो पाटलिपुत्र में 3.16 परसेंट वोटों में वृद्धि दर्ज की गई थी.

सुबह पटना साहिब के वोटर हावी

दोपहर 1 से 3 बजे तक जहां पाटलिपुत्र वोटिंग फीसदी बढ़ोत्तरी में जहां पिछड़ रहा था. वहीं शाम तक पटना साहिब से बहुत आगे निकल गया. दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक पाटलिपुत्र में 10 फीसदी वोट में बढ़ोतरी हुई. वहीं पटना साहिब में 5.96 फीसदी वोट की वृद्धि हुई. शाम 5 बजे तक पटना साहिब में 41.25 फीसदी तो पाटलिपुत्र में 51.01 फीसदी मतदान हुआ था.

शाम में पाटलिपुत्र में दिखा दम

शाम में पटना साहिब के बूथों पर सन्नाटा छा गया तो पाटलिपुत्र के केंद्र पर लंबी लाइन लग गई. शाम 5 से 6 बजे के बीच पटना साहिब में 2.29 फीसदी मतदान हुआ तो पाटलिपुत्र में 6.25 फीसदी मतदान में बढ़ोतरी हुई है. यानी शाम में 6 बजे तक पटना साहिब में 43.54 फीसदी तो पाटलिपुत्र में 57.26 फीसदी मतदान हुआ.