-हाजीपुर सुरक्षित सीट से कल तक उम्मीदवार दाखिल कर सकेंगे नामांकन पत्र

patna@inext.co.in

HAZIPUR/PATNA : पांचवे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव में हाजीपुर सुरक्षित संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिले को अब दो दिन और शेष रह गए हैं. नामांकन के सातवें दिन मंगलवार को सबसे अधिक 9 प्रत्याशियों ने विभिन्न दलों एवं निर्दलिय नामांकन पत्र दाखिल किया. यहां से अब तक कुल 14 प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं. मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी से उमेश दास ने तीन सेट में नामांकन पत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन के कार्यालय प्रकोष्ठ में दाखिल किया. इसके अलावा जनता दल राष्ट्रवादी से अर्जुन दास ने एक सेट में, निर्दलीय मेघनाथ पासवान ने एक सेट में, निर्दलीय राजकुमार पासवान ने एक सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसी तरह अंबेदक्राइट पार्टी ऑफ इंडिया से हरेंद्र राम ने दो सेट में, निर्दलीय अर¨वद पासवान ने एक सेट में, बज्जिकांचल विकास मोर्चा से राजगीर पासवान ने एक सेट में, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया से जीवस पासवान ने दो सेट में व निर्दलीय के रूप में जलंधर राम ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया है. ज्ञात हो कि सुरक्षित हाजीपुर संसदीय सीट से अब तक 14 प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं.

खुद रिक्शा चलाते हुए नामांकन करने के लिए पहुंचे

हाजीपुर सुरक्षित लोकसभा संसदीय सीट पर नामांकन के दौरान मंगलवार को अनूठा ²श्य दिखा. एक निर्दलीय प्रत्याशी दर्जनों रिक्शा के काफिले के साथ खुद भी रिक्शा पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे. समाजसेवा के क्षेत्र से जुड़े राजकुमार पासवान जैसे ही रिक्शा के काफिले के साथ नामांकन करने पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए सड़क के दानों ओर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इशुपुर निवासी पासवान अपने घर से ही रिक्शा पर सवार होकर दर्जनों रिक्शा के काफिले के साथ समाहरणालय पहुंचे. हालांकि समाहरणालय के गेट से पहले रोक दिया गया.