इंडियन बैंक छुट्टी लंबी छुट्टी पर

इंडिया में अपनी सर्विसेज देने बैंक आने वाली 30 सितंबर से सात दिन की लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं. इनमें सभी अर्धसरकारी और निजी बैंक शामिल होंगे. गौरतलब है कि यह छुट्टियों 30 सितंबर से शुरू होंगी. दरअसल बैंकों ने 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को हाफ ईयरली क्लोजिंग करने के बारे में बताया है. हालांकि इन दोनों दिनों में बैंक खुले रहेंगे लेकिन वे ग्राहकों की सेवा नही कर पांएगें. इसके बाद 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे और तीन तारीख को दशहरा की छुट्टी होगी. इसके अलावा चार तारीख को शनिवार हाफ डे होगा. इसके बाद संडे है लेकिन संडे को बकरीद पड़ रही है. इसलिए यह छुट्टी 6 अक्टूबर को होने की उम्मीद है.

पड़ सकती है कैश की किल्लत

इन लंबी छुट्टियों के चलते आपको एटीएम की किल्लतों का सामना करना पड़ सकता है. गौरतलब है कि बैंकों में छुट्टियां होने की वजह से एटीएम मशीनों में भी कैश की किल्लत पड़ने की संभावना है. हालांकि निजी बैंकों द्वारा इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए कुछ इंतजाम किए जाते हैं लेकिन पब्लिक सेक्टर बैंकों के अधिकता में होने और बड़ा कस्टमर बेस होने के चलते एटीएम मशीनों में अक्सर कैश की कमी पाई जाती है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk