-युनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया में सुरंग बनाने का का मामला

- सुरंग बनाने में एक्सपर्ट बदमाशों पर पुलिस की निगाहें

मेरठ : बैंक में सुरंग बनाने वाले आरोपी पांच दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जबकि पुलिस की निगाहें वाटेंड चल रहे बदमाशों के गैंग पर टिक गई है। एसपी सिटी का कहना है कि बैंक में सुरंग बनाने वालों को शीघ्र ही दबोच लिया जाएगा।

यह थी घटना

बीती 20 सितंबर को बदमाशों ने दिल्ली रोड स्थित यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पहुंचने के लिए 18 फीट लंबी सुरंग खोद डाली थी। टीपी नगर में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ के मामला दर्ज कराया था। एसपी सिटी मान सिंह चौहान का कहना है कि बैंक में सुरंग बनाने वालों की तलाश की जा रही है। ब्रह्मापुरी व टीपी नगर क्षेत्र के वांटेड बदमाशों पर पुलिस की निगाहें है।

---------------------

वर्जन

बैंक में सुरंग बदमाशों के गैंग द्वारा बनाई गई है। उनकी तलाश में ताबड़तोड़ दबिश डाली जा रही है।

मान सिंह चौहान एसपी सिटी

ये उठ रहे सवाल

1- पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने घटना का रिर्हसल तक नहीं किया।

2.अभी तक बैंक में पुलिस बल तैनात नहीं किया।

3. किसी भी बदमाश के गैंग को चिंहित नहीं किया।

4. घटना के बाद अभी तक कोई भी पुलिस अधिकारी बैंक तक नहीं पहुंचा

5. फिंगर प्रिंट लेने के बाद किसी भी कर्मचारी का फिंगर प्रिंट मिलान नहीं कराया गया।