12 की संख्या में थे नकाबपोश डकैत

03 सदस्य थे कुल घर के अंदर मौजूद

60 हजार रुपए नकद ले गए

10 तोले से अधिक जेवरात समेटा

--------

-घूरपुर के घूरपुर के भैरवपाल मोहल्ले में घर में सो रहे लोगों पर चाकू से हमला कर बनाया बंधक

PRAYAGRAJ: अभी शहर 12 घंटे में सात हत्याओं के गम से उबर भी नहीं पाया था कि डकैतों ने कहर बरपा दिया। यमुनापार के बारा एरिया स्थित पांडर गांव के भैरवपाल मोहल्ले में सोमवार को सशस्त्र डकैतों ने इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। दीवार फांदकर कन्हैयालाल केशरवानी (48) के घर में घुसे दर्जनभर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। अंदर सो रही उसकी पत्नी और बच्चों को बंधक बनाने के बाद ज्वैलरी समेत लाखों रुपए नकद समेट लिया। शोर मचाने पर डंडे व चाकू से उन पर हमला कर दिया। हमले में बेटा और पत्नी घायल हो गये। इन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

--------------

ऐसे दिया घटना को अंजाम

-पांडर गांव के भैरवपाल मोहल्ला निवासी कन्हैया केसरवानी सोमवार रात घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे।

-पत्नी सावित्री देवी (45), बेटा संतोष केसरवानी और बेटी मुस्कान घर के अंदर सो रही थी।

-इस बीच घर के पीछे की दीवार लांघकर करीब दर्जन भर नकाबपोश सशस्त्र बदमाश अंदर घुस गए।

-सो रही सावित्री, बेटे और बेटी को तमंचा एवं चाकू सटाकर डकैतों ने चारपाई में बांध दिया।

-इसके बाद सभी सशस्त्र बदमाश लूटपाट को अंजाम देने में जुट गए।

-बेटे ने शोर मचाना शुरू किया तो डकैतों ने चाकू व डंडे से मारकर और उसे और उसकी मां को जख्मी कर दिया।

-डकैतों की मंशा देख सभी सहम गए और शांत हो गए।

-इसके बाद डकैतों ने घर की आलमारी व संदूक का ताला तोड़ डाला।

-इसमें से 60 हजार रुपए नकद, 10 तोले से अधिक की सोने और चांदी के जेवरात समेट कर सभी चंपत हो गए।

-----------

किसी तरह छुड़ाया हाथ

चारपाई में बंधे संतोष ने किसी तरह अपना हाथ खोलकर मुंह में बंधे दुपट्टे को खोला और शोर मचाया। आवाज सुन बरामदे में सो रहे कन्हैयालाल और पड़ोसी दौड़ पड़े। तब तक डकैत मोहल्ले से दूर जा चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी अफसरों को दी। खबर मिलते ही एसपी यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी भी मौके पर जा पहुंचे और पड़ताल किए। कन्हैयालाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात डकैतों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

बाक्स

घटना के खुलासे में फ्लॉप है पुलिस

शहर से लेकर गांव तक बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बता दें कि घूरपुर के जसरा में पिछले माह ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट हुई थी। पुलिस आज तक इस घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। इस घटना को लोग भूले भी नहीं थे कि भैरवपाल मोहल्ले में हुई डकैती की घटना से पूरा गांव सहम गया है।

वर्जन

भैरवपाल मोहल्ले में हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। बदमाशों की संख्या करीब दर्जन भर बताई गई है। हमले से घायल लोग इलाज बाद खतरे से बाहर बताए गए हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

-दीपेन्द्र नाथ चौधरी, एसपी यमुनापार