- भगवानपुर थाने से 300 मीटर की दूरी पर हथियारबंद बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

BHAGWANPUR: भगवानपुर कस्बे में थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित न्यू मार्केट में चार हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वैलर्स को बंधक बनाकर लाखों रुपये के जेवरात, नकदी लूट ली। दिनदहाड़े हुई लूट से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया। कारोबारी दहशत में आ गए। सूचना पाकर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पीडि़त ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है।

वारदात को अंजाम देकर भागे बदमाश

कस्बा निवासी नितिन बंसल की कस्बे की न्यू मार्केट में आभूषणों की दुकान है। यह व्यस्ततम मार्केट है। मंगलवार दोपहर ढाई बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार नकाबपोश बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचे। बदमाशों ने जाते ही हथियार निकालकर नितिन को आतंकित करते हुए बंधक बना लिया। विरोध करने पर एक बदमाश ने पिस्टल से नितिन की कनपटी पर बट से वार कर उसे घायल कर दिया। इससे नितिन के कान के पास से खून बहने लगा। बदमाशों ने दो बैग में सोने-चांदी के जेवरात, नकदी भर ली और 10 मिनट में वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग निकले। सूचना पाकर भगवानपुर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल मौके पर पहुंचे। इसी बीच रुड़की से एसपी देहात नवनीत सिंह भुल्लर कई थानों की पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे। बदमाशों के हुलिया के बारे में पूछा गया तो पीडि़त ने बताया कि चारों ने मुंह में कपड़ा बांधा और सिर में हेलमेट लगाए थे। पुलिस पीडि़त ज्वैलर्स को साथ लेकर थाने में पहुंची। पीडि़त ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। भगवानपुर विधायक ममता राकेश भी थाने में पहुंची और घटना को लेकर नाराजगी जताई। घंटों तक पुलिस चे¨कग करती रही, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका।