- थाना ताजगंज क्षेत्र से दबोचा पुलिस ने गैंग

- पूछताछ में कई वारदातें को कुबूल किया

आगरा। सर्दी में चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थीं। इन सबके बीच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मंगलवार को थाना ताजगंज की पुलिस चौकी तोरा से एकता पुलिस चौकी जाने वाले सौ फुटा मार्ग से पांच शातिर चोरों को दबोचा। पकड़े गए शातिरों से पुलिस ने लाखों रुपये का चोरी का माल बरामद किया।

30 वारदातों को कुबूला

मंगलवार रात एसएसपी राजेश मोदक ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फेंस कर बताया कि दबोचे गए चोरों ने थाना जगदीशपुरा, थाना शाहगंज, सदर, लोहामंडी में की गई चोरी व लूट की करीब 30 वारदातों को कुबूल किया है। दबोचे गए गैंग से करीब 10 लाख का चोरी का सामान बरामद किया गया है। फरार गैंग के सदस्य सोनू निवासी फीरोजाबाद, विजय सिंह उर्फ बाबा निवासी सेक्टर एक जगदीशपुरा की तलाश की जा रही है।

दबोचे गए शातिर

- राकेश पुत्र छत्तर सिंह निवासी खेरिया मोड़

- टिंकू पुत्र नत्थू सिंह निवासी मोती हॉस्पिटल, बोदला

- पुरुषोत्तम पुत्र निरंजनलाल निवासी टेढ़ी बगिया

- नवीन पुत्र गिरधारी लाल निवासी छिली घटिया, थाना हरीपर्वत

-मुन्नालाल पुत्र जौहरी लाल निवासी नाला बुढ़ान सैयद

शातिरों से माल बरामद

- 300 ग्राम सोने के आभूषण

- चार किलो चांदी के आभूषण

- तीन एलसीडी

- एक होम थियेटर

- एक लैपटॉप

- एक टीवी आदि

- दो तमंचे व छह जिंदा कारतूस