शादी का कार्ड देने के बहाने खुलवाया था दरवाजा

कपड़ा कारोबारियों की पुत्रियों को बदमाशों ने बनाया निशाना

MEERUT : लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की तारापुरी में चार बदमाश कार्ड देने के बहाने घर में घुस गए। युवतियों को अकेला देखकर घर में जमकर लूटपाट की। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। लिसाड़ी गेट थाने में लूट का मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर दी।


 

यह है मामला

तारापुरी गली नंबर पांच में सलाउद्दीन का परिवार रहता है। सलाउद्दीन की जाटव गेट पर कपडे़ की दुकान है। रविवार को अपने पुत्र शाहआलम के दुकान पर जाने के बाद सलाउद्दीन भी डॉक्टर को दिखाने चले गए। कुछ देर बाद उनकी पत्‌नी नसीम भी बाजार चली गई। सलाउद्दीन की पुत्री शुमायला और नसरा के अनुसार रविवार दोपहर करीब एक बजे चार-पांच युवक उनके घर आए। युवकों ने शादी का कार्ड देने की बात कही तो दोनों युवतियों ने उन्हें घर के भीतर बुला लिया। आरोप है कि घर में दाखिल होते ही बदमाशों ने दोनों बहनों पर तमंचे और पिस्टल तानते हुए सेफ में रखी करीब 55 हजार की नकदी और सोने की चेन व बाली लूट ली। घटना के बाद दोनों युवतियों को घर में बंद करके बदमाश फरार हो गए। शोर सुनकर एकत्र हुए क्षेत्र के लोगों ने दोनों बहनों को बंधनमुक्त कराया। वहीं, लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर रघुराज सिंह का कहना है कि मामला संदिग्ध है। फिर भी मामले की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।