PRAYAGRAJ: दस वर्षो के बाद दुर्लभ संयोग में सोमवार के दिन महाशिवरात्रि पर्व का अवसर आया तो ऐसा लगा मानो पूरा शहर भगवान शिव की भक्ति में लीन हो गया। प्रयागराज का प्रख्यात मनकामेश्वर मंदिर हो या दशाश्वमेध मंदिर या फिर शहर के अन्य शिवालय। जहां बोल बम, बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज के बीच सभी शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक, पूजन व अर्चन करने के लिए भोर से लेकर देर शाम तक शिव भक्तों की कतार लगी रही। वहीं लोकनाथ और कटरा एरिया में पूरी भव्यता के साथ शिव बारात निकाली गई। जिसमें डीजे की धुन पर आकर्षक वेशभूषा में शिवभक्त नाचते हुए भगवान शिव की भक्ति में तल्लीन नजर आए। लोगों ने बारात का स्वागत किया। देर रात तक यह सिलसिला चलता रहा। शिवालयों में भीड़ उमड़ी रही।