2019 में इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल की मेजबानी रिनाउंड लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड करेगा. क्रिकेट वर्ल्डे कप हिस्ट्री में ये ग्राउंड फिफ्थ टाइम फाइनल मैच को होस्ट  करेगा. इसके साथ-साथ 2017 में आइसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप फाइनल को भी यही ग्राउंड होस्ट करेगा.

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के रिलीज किए गए स्टेटमेंट में कहा गया है कि लंदन में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को 2019 आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल के लिए होस्ट डिक्लेयर किया गया है. इसके साथ ही इसीबी आइसीसी को ये भी सजेस्ट करेगा कि 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर और एजबेस्टन में कराए जाएं जबकि फर्स्ट मैच ओवल में हो.

Lords Cricket Ground

लॉर्ड्स के मैदान ने फर्स्ट थ्री वर्ल्ड कप (1975, 1979 और 1983) में फाइनल मैच होस्ट किए थे. इनमें पहले दोनों फाइनल मैचों में वेस्टइंडीज चैंपियन बना था जबकि 1983 में इंडिया फर्स्ट वर्ल्ड चैंपियन बना था. इसके अलावा 1999 में फोर्थ टाइम इस फेमस ग्राउंड पर वर्ल्ड कप फाइनल खेला गया था जिसमें आस्ट्रेंलिया चैंपियन बना था.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk