आवेदन करने वाले दिन में ही पहुंच गए थे कलक्ट्रेट, पुलिस छावनी में तब्दील रहा परिसर

Meerut। लखनऊ से आबकारी विभाग द्वारा जिले के शराब के ठेकों के लिए ऑनलाइन लाटरी खुली। इसमें सबसे ज्यादा आवेदन अंग्रेजी शराब के ठेकों के लिए आए हुए थे। ऑनलाइन सिस्टम से सभी को शराब व मॉडल शाप की दुकानें आवंटित की गई।

खुली लाटरी

कलक्ट्रेट में आब्जर्वर आशुतोष निरजंन की देखरेख में लखनऊ से ही शराब के ठेकों की ऑनलाइन लाटरी खोली गई। सोमवार पांच बजे शुरू हुई नीलामी शाम साढ़े सात बजे समाप्त हुई। जिला आबकारी अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि जिन लोगों की लाटरी खुली है। उन सभी लोगों को एक अप्रैल से शराब के ठेकों के लाइसेंस जारी कर दिए जाएंगे।

यह है आंकड़ा

दुकानें आवेदन

89 देशी शराब - 723

102 अंग्रेजी शराब - 1549

14 माडल शाप - 341

92 बीयर - 140

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर डीएम अनिल ढींगरा, एसएसपी मंजिल सैनी, एडीएम सिटी मुकेश चंद्र, सिटी मजिस्ट्रेट सतीश कुमार जिला आबकारी अधिकारी एसपी सिंह समेत काफी अधिकारी मौजूद रहे।