पहले लव किया फिर कोर्ट मैरेज। इसके बाद करीब 6 साल तक दोनों साथ-साथ रहे। इस दौरान दो उनके दो बच्चे भी हुए। अब हसबेंड-वाइफ अलग-अलग हैैं। हसबेंड ने पहले तो वाइफ का मर्डर करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुआ तो बच्चों समेत वाइफ को घर से बाहर निकाल दिया। यह आरोप है बिरसानगर की पूजा पांडेय का। उसने महिला हेल्पलाइन में अपने हसबैंड के खिलाफ शिकायत की है।

2006 में किया था कोर्ट मैरेज

पूजा ने आईआरबी के जवान राजाराम पांडेय के संपर्क में आई। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने 16 दिसंबर 2006 को कोर्ट मैरेज कर लिया। पूजा ने बताया कि शुरू में तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन कुछ दिनों बाद ही हसबेंड और उसके ससुरालवाले प्रताडि़त करने लगे। तंग आकर पूजा ने जनवरी 2012 को कोर्ट में म्यूचुअल डाइवोर्स की अपील की थी, लेकिन राजाराम ने सुलह कर ली और पूजा व दोनों बेटियों के साथ उसकी मां को भी साथ ले गया।

यहां भी नहीं रुका प्रताडऩा का दौर

राजाराम पांडेय जामताड़ा के झीलवा में आईआरबी-1 में पोस्टेड है। वहां जाने के कुछ दिनों बाद फिर प्रताडऩा का

दौर शुरू हो गया। पूजा का आरोप है कि 13 जुलाई को राजाराम घर पहुंचा और पूजा को जान से मारने की कोशिश की। सफल नहीं होने पर अपने घर वालों के साथ मिल कर घर से बेदखल कर दिया। इसके बाद 14 जुलाई को घर में ताला बंद कर वह झीलवा चला गया।

 

किसी तरह व वापस अपने घर

बिरसानगर पहुंची। पूजा ने कहा कि उसके हसबेंड ने  78 ग्र्राम गोल्ड और 70 ग्र्राम सिल्वर ज्वेलरी के अलावा अन्य सामानों पर भी कब्जा कर लिया है।