मैं बी कॉम सेकेंड ईयर का स्टूडेंट हूं. मैं एक लडक़ी से प्यार करता हूं. मैंने उसे प्रपोज किया. उसने प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया. फिर पता नहीं क्या हुआ उसने मना कर दिया. फिर हम फ्रेंड्स की तरह रहने लगे.-Vicky

अगर आप अपने पिछले अफेयर से पूरी तरह बाहर आ चुके हैं तो लाइफ में आगे बढऩे में कुछ भी गलत नहीं है. आप बेशक अपनी पसंद की लडक़ी से अपनी फीलिंग्स शेयर कर सकते हैं. अगर वह आपके पिछले अफेयर के बारे में जानती है तो आपको उसे भरोसा दिलाना होगा कि आप अपने पास्ट को भूलकर लाइफ में एक नई शुरुआत करना चाहते हैं.    

मेरी गर्लफ्रेंड अब दूसरी सिटी में है. मेरे फ्रें ड्स कहते हैं कि दूर रहकर रिलेशन कॉन्टिन्यू रखना बहुत मुश्किल काम है. लेकिन मुझे लगता है कि दूर रहने पर भी हमारा प्यार वैसा ही रहेगा. प्लीज मेरा कन्फ्यूजन दूर करें.-Avneesh

दूर रहकर रिलेशन निभाने में थोड़ी मुश्किलें जरूर आती हंै. फिर ये इंडिविजुअल पर डिपेंड करता है. कभी-कभी रिलेशन में गैप भी क्रिएट हो जाता है. आपको अपनी गर्लफ्रेंड से इस बात को लेकर डिस्कस करना चाहिए. अगर दोनों को लगे कि दूर रहकर भी आप एक-दूसरे को टाइम दे पाएंगे तो आप अपना रिलेशन कॉन्टिन्यू कर सकते हैं.

मेरे ब्वॉयफ्रेंड की एक फ्रेंड का अपने पार्टनर से ब्रेकअप हो गया. मैंने अपने ब्वॉयफ्रेंड से कहा कि वह उससे बात करे. इसपर वह नाराज हो गया. उसने कहा कि मैं उसे खुद से दूर करने के लिए ऐसा कह रही हूं. मैं क्या करूं?-Anita

आपको अपने ब्वॉयफ्रेंड को यह बात समझानी चाहिए कि आपने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि आपको लगा कि ब्रेकअप के बाद सपोर्ट की बहुत जरूरत होती है. इसका कोई और मकसद नहीं था. साथ ही उसे यह भी समझाएं कि इस तरह रिलेशन में छोटी-छोटी बातों पर बहस नहीं

करनी चाहिए.

मैं एक लडक़े से प्यार करती हूं. वह भी मुझे चाहता है. पर वह दूसरी कास्ट का है.मेरे पापा मेरी शादी किसी और से करना चाहते हैं. पर मुझे लगता है कि मैं किसी और के साथ खुश नहीं रह पाऊंगी. समझ नहीं आ रहा कि हम दोनों क्या करें?-Swapnil

आपको अपने पेरेन्ट्स को समझाना चाहिए कि भले ही वह लडक़ा दूसरी कास्ट का है लेकिन आप दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत खुश रहेंगे. हो सकता है कि आपको अपने पेरेंट्स को कंविन्स करने में टाइम लग जाए.

मैं एक  लडक़े से प्यार करती हूं. वह भी मुझे चाहता है. लेकिन जब उसका मूड होता है तभी मुझसे बात करता है. जब मैं उससे अलग हो जाती हूं तो वह फिर मेरी लाइफ में वापस आ जाता है. मुझे समझ नहीं आता कि मैं इस सिचुएशन को कैसे हैंडल करूं?-Rupali

किसी भी रिलेशन में बार-बार मेकअप और ब्रेकअप होने से सिचुएशंस और भी ज्यादा कन्फ्यूजिंग हो जाती हैं. साथ ही इससे आपको प्रॉब्लम भी होती है. आप एक बार उस लडक़े से बात अपनी प्रॉब्लम डिस्कस करें. अगर वह आपको प्रॉपर टाइम देता है तो ठीक है वरना आपको मूव ऑन करना चाहिए.